Connect with us

World

सऊदी मॉडल अमीरा जहीर ने पेरिस फैशन शो में ढाया अपने खूबसूरती का कहर

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 02T150330.353

अरब न्यूज़ की ख़बरों के मुताबिक अमीरा ज़हीर के द्वारा इटालियन फैशन डिजाइनर जिमबेटिशिया वाली के सर्दियों के मौसम वाले कपड़े की नुमाइश के लिए कैटवॉक किया है।ezgif.com gif maker 2023 02 02T145550.060

आपको बता दें कि अमीरा ज़हीर के पिता एक सऊदी है जबकि उनकी मां फ्रांस की हैं और उनकी पैदाइश पेरिस में हुई है। अमीरा ने लेबनान की डिजाइनर जॉर्ज चेकरा और जॉर्ज होबीका के कपड़ों में भी कैटवॉक किया है।ezgif.com gif maker 2023 02 02T145234.017

इस दौरान उन्होंने मरमेड कपड़ों को भी पहना है जिसकी कमर पर रिबन बंधा हुआ था और जिसकी बड़ी-बड़ी आस्तीने थी उसके कफ़ बड़े-बड़े फूलों की तरह दिखाई दे रहे थे जो कि कंधों के पीछे तक गए हुआ थे।ezgif.com gif maker 2023 02 02T145247.643

फैशन रैंप पर सबसे ज्यादा कपड़े जिमबेटिशिया वाली के दिखाई दिए अमीरा अल जहीर ने उनका बना हुआ गाउन पहना हुआ था।

 

Advertisement

download 2

लंदन में पैदाइश पाने वाली सऊदी मॉडल के पेरिस में होने वाले फैशन शो को बहुत ही महत्वपूर्ण माना जा रहा है और वर्तमान दिनों में इस वक्त वह काफी ज़्यादा सुर्खियों में बनी हुइ थी।

ezgif.com gif maker 2023 02 02T145506.508

जब उन्होंने दुनिया के कुछ मशहूर ब्रांड के साथ काम किया जिनमें जॉर्जियो, अरमानी, टिफनी एंड को, बरबरी, कैरोलिना, हरिरा और डोलिस एंड डीवाना शामिल है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *