World
सऊदी क्राउन प्रिंस सबसे शानदार औऱ प्रभावी लीडर की सूची में हर साल नम्बर एक पर
सऊदी अरब के शहजादा मोहम्मद बिन सलमान अरब दुनिया के एक बेहतरीन और प्रभावी लीडर साबित हुए हैं।
सऊदी अरब के सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक आरटीटीवी चैनल के सर्वे में करीब 70 लाख लोगों ने शहजादा मोहम्मद बिन सलमान को वोट दिया है।
टीवी चैनल के द्वारा 15 दिसंबर 2022 से लेकर 9 जनवरी 2023 तक एक आम सर्वे किया गया है जिसमें लगभग 11 मिलियन लोगों ने भागीदारी दिखाई है। भागीदारीयों में से लगभग 62.3% लोगों ने शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान को एक प्रभावी लीडर के तौर पर करार दिया है।
किए गए सर्वे के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के अध्यक्ष शेख मोहम्मद बिन जायद एक प्रभावी लीडर के तौर पर दूसरे नंबर पर रहे हैं।
बता दें कि यूनाइटेड अरब अमीरात के अध्यक्ष शेख मोहम्मद जायद को लगभग 29 लाख लोगों ने वोट दिए हैं और इसके बाद मिस्र के अध्यक्ष अब्दुल फतह अल सिसी को एक बेहतरीन लीडर के रूप में लोगों ने चुना है और बेहतरीन लीडर बनने की सूची में इन्हें तीसरा नंबर हासिल हुआ है।
आपको बता दें कि पिछले साल भी बेहतरीन लीडर को चुनने के लिए आम जनता से इस तरह के वोट कराए गए थे और पिछले साल किए गए सर्वे में भी नतीजा यह निकला था कि सऊदी अरब के शहजादा मोहम्मद बिन सलमान को लोगों द्वारा चुना गया था
उन्हें बेहतरीन लीडर करार दिया गया था। पिछले साल भी वह नंबर एक पर आए थे और इस साल भी लोगों द्वारा उन्हें नंबर एक पर ही रखा गया।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री