Connect with us

World

मुर्गी के पंजे खाओ “बॉडी बनाओ ” सरकार की बात से नाराज हुई जनता

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 23T181043.816

मिस्र के आर्थिक स्थिति इन दिनों इस हद तक खराब हो चुकी है कि यहां की सरकार अपनी जनता को मुर्गियों के उसके बजाय उनके पंजो को खाने के लिए कह रही है।

अमेरिका के न्यूज़ चैनल सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि मिस्री करेंसी के रिकॉर्ड 5 साल में सबसे बदतर महंगाई का शिकार हुआ है

Advertisement

इस वजह से खाने पीने की सामग्रियों के दाम इतने ज्यादा बढ़ चुके हैं कि मिस्र की जनता की एक बड़ी तादाद मुर्गी का गोश्त नहीं खा सकती।

मिस्र की सरकारी मीडिया के मुताबिक पोल्ट्री की कीमत 2021 में एक 1.9 डॉलर प्रति किलो थी जो कि अब बढ़ने के बाद 2.36 डॉलर प्रति किलो हो चुकी है। इसका कारण नेशनल इंस्टीट्यूट आफ न्यूट्रिशन के द्वारा लोगों से कहा गया है कि वह मुर्गी के पंजे को खाएं।

ezgif.com gif maker 2023 01 23T172956.668
संस्थान के द्वारा पिछले महीने एक फेसबुक पोस्ट के जरिए से मुर्गियों के पंजों और जानवरों के पैरों को खाने के लिए सुझाव देते हुए कहा गया कि “क्या आप प्रोटीन से भरपूर खुराक अपने लिए चाहते हैं जो आपके बचत पर भारी भी ना पड़े?”

1617008176 untitled design 2021 03 29t142535.852

मिस्र के बहुत सारे नागरिक सरकार की तरफ से इस ऐलान पर ना खुश नजर आए क्योंकि मुर्गियों के पंजे खाना बहुत ही ज्यादा गरीबी की निशानी है।

Advertisement

मिस्र में मुर्गियों के पंजे बहुत ज्यादा सस्ते हैं। और उन्हें खाने के बजाए कचरे में फेंकने के काबिल समझा जाता है।

एक सोशल मीडिया उपयोगकर्ता ने कहा कि हम अब इतने गरीबी के दौर में प्रवेश कर चुके हैं

कि हमें मुर्गियों के पंजे खाने पड़ेंगे बता दें कि सरकार के द्वारा इस ऐलान के बाद मिस्र, मुर्गियों के पंजों की कीमत दोगुनी यानी कि अब 20 मिस्री पाउंड हो चुके हैं।

Advertisement