UAE
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री
यूनाइटेड अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री जिनका नाम सुल्तान अल नियादी ने बयान जारी करते हुए बताया कि वह अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान रमजान के रोजे रखने की पाबंदी से विपरीत परिस्थितियों में रहेंगे।
खबरों की माने तो अंतरिक्ष यात्री 41 साल के सुल्तान यूनाइटेड अरब अमीरात के पहले अंतरिक्ष यात्री होंगे जो कि 6 महीने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में गुजारने वाले हैं। वह अगले महीने स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए से अंतरिक्ष स्टेशन को रवाना होने वाले हैं।
सुल्तान नासा के स्टीफ़ेन बोइन, वार्न ह्यूबर्ग, और रूस के आंद्रे फ़्यूडे 26 फरवरी को अपने मिशन पर जाएंगे जिसको स्पेस ड्रैगन क्रू सिक्स का नाम दिया गया है।
सुल्तान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि वह आने वाले रमजान में रोजा किस तरह से रख पाएंगे तो इस संबंध में उनका जवाब था कि क्योंकि रोजा सूरज के उगने से पहले से लेकर सूरज के डूबने तक के लिए होता है। और उनके हालात इसके बिलकुल ही विपरीत होंगे।
उन्होंने कहा कि मैं यात्रा की स्थिति में हूंगा जिनके लिए रोजे में सहूलियत दी गई है कि वह ऐसी परिस्थिति में रोजा छोड़ सकते हैं। यात्रियों पर रोजा की पाबंदी अनिवार्य नहीं होती है। सुल्तान का कहना था कि रोजा इस स्थिति में भी छोड़ा जा सकता है कि जब आपका स्वास्थ्य ठीक ना हो।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
मोहब्बत औऱ तहज़ीब की निशानी “शत उल अरब” नदी, जो इराक को जोड़ती है अरब से