Connect with us

UAE

अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 18T112957.759

यूनाइटेड अरब अमीरात के अंतरिक्ष यात्री जिनका नाम सुल्तान अल नियादी ने बयान जारी करते हुए बताया कि वह अपने अंतरिक्ष मिशन के दौरान रमजान के रोजे रखने की पाबंदी से विपरीत परिस्थितियों में रहेंगे।

खबरों की माने तो अंतरिक्ष यात्री 41 साल के सुल्तान यूनाइटेड अरब अमीरात के पहले अंतरिक्ष यात्री होंगे जो कि 6 महीने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में गुजारने वाले हैं। वह अगले महीने स्पेसएक्स फॉल्कन 9 रॉकेट के जरिए से अंतरिक्ष स्टेशन को रवाना होने वाले हैं।

Advertisement


सुल्तान नासा के स्टीफ़ेन बोइन, वार्न ह्यूबर्ग, और रूस के आंद्रे फ़्यूडे 26 फरवरी को अपने मिशन पर जाएंगे जिसको स्पेस ड्रैगन क्रू सिक्स का नाम दिया गया है।

1685056 1428215369
सुल्तान से प्रेस कॉन्फ्रेंस में पूछा गया कि वह आने वाले रमजान में रोजा किस तरह से रख पाएंगे तो इस संबंध में उनका जवाब था कि क्योंकि रोजा सूरज के उगने से पहले से लेकर सूरज के डूबने तक के लिए होता है। और उनके हालात इसके बिलकुल ही विपरीत होंगे।

1685011 2108950394
उन्होंने कहा कि मैं यात्रा की स्थिति में हूंगा जिनके लिए रोजे में सहूलियत दी गई है कि वह ऐसी परिस्थिति में रोजा छोड़ सकते हैं। यात्रियों पर रोजा की पाबंदी अनिवार्य नहीं होती है। सुल्तान का कहना था कि रोजा इस स्थिति में भी छोड़ा जा सकता है कि जब आपका स्वास्थ्य ठीक ना हो।