Connect with us

UAE

UAE में छा गया ये Delivery Boy ? वीडियो देख कर दुबई शेख हमदान ने किया डायरेक्ट फ़ोन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 08 03T181424.552

कुछ दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात में एक फ़ूड डिलीवरी बॉय बीच सड़क में ईंटो को हटाते हुए फ़ूड डिलीवरी करने वाला शख्स का वीडियो वायरल होगया जिसके बाद उसे ढेरो फ़ोन कॉल आने लगे फूड डिलीवर करने वाली कंपनी तलाबत का कर्मचारी है। जो पाकिस्तान का रहने वाला है। इस शख्स का नाम अब्दुल गफूर अब्दुल हकीम है।

रोड पर पड़ी ईंटों को हटाया, हो सकता था बड़ा हादसा

Advertisement

वायरल हो जाने वाले वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सक्लता है की अगर उन ईंटो को हटाया नहीं जाता तो सड़क हादसा होना तय था इसलिए डिलीवरी बॉय ने खुद उसे रोड से हटाने का काम किया इसके बाद अब्दुल अपनी बाइक से उतर कर रोड पर पड़ी इंटों को किनारे करके चलते बना।

दुबई के क्राउन प्रिंस ने की तारीफ

अब इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद अब्दुल (उम्र लगभग 27 वर्ष) की खूब प्रशंसा की जा रही है। जबकि दुबई के क्रॉउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने अब्दुल को फोन करके उनकी खूब तारीफ की है।

प्रिंस के क्रॉउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन अल मकतूम एक वीडियो साझा करते हुए अब्दुल की बहुत तारीफ और सराहना की है

Advertisement

आपको बताते चलें कि इस वीडियो को साझा करते हुए क्रॉउन प्रिंस ने युवक के बारे में जानना चाहा था जिसके बाद लोगों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी थी। बाद में उन्होंने खुद अपडेट देते हुए बताया था कि उन्हें इस युवक के बारे में पता चल गया है।

 

Advertisement