कुछ दिन पहले संयुक्त अरब अमीरात में एक फ़ूड डिलीवरी बॉय बीच सड़क में ईंटो को हटाते हुए फ़ूड डिलीवरी करने वाला शख्स का वीडियो वायरल होगया जिसके बाद उसे ढेरो फ़ोन कॉल आने लगे फूड डिलीवर करने वाली कंपनी तलाबत का कर्मचारी है। जो पाकिस्तान का रहने वाला है। इस शख्स का नाम अब्दुल गफूर अब्दुल हकीम है।
रोड पर पड़ी ईंटों को हटाया, हो सकता था बड़ा हादसा
वायरल हो जाने वाले वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सक्लता है की अगर उन ईंटो को हटाया नहीं जाता तो सड़क हादसा होना तय था इसलिए डिलीवरी बॉय ने खुद उसे रोड से हटाने का काम किया इसके बाद अब्दुल अपनी बाइक से उतर कर रोड पर पड़ी इंटों को किनारे करके चलते बना।
दुबई के क्राउन प्रिंस ने की तारीफ
अब इस वाकये का वीडियो वायरल होने के बाद अब्दुल (उम्र लगभग 27 वर्ष) की खूब प्रशंसा की जा रही है। जबकि दुबई के क्रॉउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन रशीद अल मकतूम ने अब्दुल को फोन करके उनकी खूब तारीफ की है।
प्रिंस के क्रॉउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन अल मकतूम एक वीडियो साझा करते हुए अब्दुल की बहुत तारीफ और सराहना की है
आपको बताते चलें कि इस वीडियो को साझा करते हुए क्रॉउन प्रिंस ने युवक के बारे में जानना चाहा था जिसके बाद लोगों ने उन्हें इसके बारे में जानकारी दी थी। बाद में उन्होंने खुद अपडेट देते हुए बताया था कि उन्हें इस युवक के बारे में पता चल गया है।