Connect with us

UAE

यूएइ एक बार फिर कर सकता है फ्लाइट्स को बंद ,फरवरी के बाद आज कोबिद के सबसे जयदा मामले आये सामने

1486806 1467925325

फरवरी के बाद दुबारे से यूएई में कोरोना के नए मामले बढ़ते जा रहे हैं। 13 जून सोमवार को 1,319 नए मामलों की पुष्टि हुई।
वही ये संख्या फरवरी के बाद से यह दैनिक मामलों की सबसे अधिक संख्या है। इस लिए यूएइ दुबारा से अपने लोगो को सतर्क करने में लग गयी है

गौरतलब है कि यूएई में कोरोना के नए मरीजों की संख्या में कमी आई है। 9 जून से नए मामलों की संख्या बढ़ रही है।

Advertisement

वही अमीराती समाचार एजेंसी डब्ल्यूएएम के अनुसार कोरोना पीड़ितों की संख्या 918,815 पहुंच गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान ठीक होने वालों की संख्या 1,079 थी, जिसके बाद ठीक होने वालों की संख्या 9,358 हो गई।
पिछले 24 घंटों में कोरोना से कोई मौ ,त नहीं हुई है, जिससे मरने वालों की संख्या 2,305 हो गई है।

यूएई के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि पिछले 24 घंटों में को.रोना पर 180,075 नए परीक्षण किए गए हैं।

Advertisement

अगर ऐसे ही केसो की संख्या बढ़ती गयी तो यूएइ दुबारा से लॉ,क डाउन लगाने के बारे में विचार विमर्श कर सकता है

 

Advertisement