Connect with us

UAE

दुबई जाकर गाड़ी चलना चाहते है तो वहाँ के ड्राइविंग लाइसेन्स बनवाने तक का प्रोसेस क्या होगा जान ले

uae driving license

भारत और बांग्लादेश समेत कई देशो को गरीब मुसलमान यह सोचते है की कैसे भी वीजा और पासपोर्ट बनवा कर सऊदी दुबई जाकर वहां कोई काम और नौकरी मिल जाये ताकि उनकी जीवन निर्वाह में आसानी आजाये।

1526552672 driving in dubai news item slider t1526552672

कुछ वहाँ जाकर मजदूरी करते है तो कुछ दुकानों पर काम तो कुछ वहाँ जाकर ड्राइविंग करते है गाड़ियों की आज हम आपको दुबई में किस प्रकार से आसान तरीको से ड्राइविंग लाइसेंस लेकर वहाँ गाडी चला सकते है इसके बारे में बतायंगे

Advertisement

दुबई में अगर कोई प्रवासी driving licence लेना चाहता है तो उसे यह जानना चाहिए कि यह प्रक्रिया ऑनलाइन भी पूरी की जा सकती है।इसलिए उन्होंने इंटरनेट की अच्छी ज्ञान होना आवश्यक है ताकि वो आसानी से चीजों को समझ सके आपको बता दे की Roads and Transport Authority (RTA) ने इस प्रक्रिया की जानकारी दी है।

आपको बताते चलें किदुबई में ‘Click and Drive’ के तहत यह सुविधा दी जाती है। https://bit.ly /3pojHE5 वेबसाइट के जरिए इस पहल का लाभ उठाया जा सकता है।

ezgif.com gif maker 2022 07 06T112923.969

वेबसाइट पर सबसे पहले आपको यह बताना होगा कि और किसी भी देश के द्वारा जारी किया गया ड्राइविंग लाइसेंस आपके पास नहीं है। इसके बाद Light vehicle automatic/manual: Dh3,865 से शुरू, और Motorcycle: Dh3,675 से शुरू कैटेगरी में से कोई एक चुनना होगा।

Advertisement

इसके बाद ,Eye test, Theory lectures: 8 hours, Knowledge test, Practical training: 20 hours, Yard test और Road test देना होगा।

इसके बाद ‘Apply Now’ पर क्लिक करें। फिर visa और Emirates ID से जुड़ी अपनी सारी जानकारी शेयर करें।

 

Advertisement