Saudi Arab
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
सऊदी अरब के सामाजिक व जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा देश मे नताकात एडवांस कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत करने का ऐलान कर दिया गया है।
खबरों के मुताबिक बताया जा रहा है कि जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा साल 2021 मई में एडवांस कार्यक्रम की शुरुआत का पहला चरण जारी किया गया था।
नताकात एडवांस कार्यक्रम देश के अंदर सऊदी करण करने के अमल को और भी ज्यादा बेहतर बनाने और सऊदी के लोगों को एक मुनासिब प्रकार का रोजगार प्रदान करने के मौके की योजना है।
इस कार्यक्रम के तहत प्राइवेट सेक्टर में सऊदी अरब के लोगों को मुनासिब प्रकार का रोजगार हासिल करने में सुविधा हुई है। जिसके बाद कार्यक्रम के दूसरे चरण की शुरुआत भी कर दी गई है।
नताकात एडवांस कार्यक्रम के विभिन्न फायदे हासिल हो रहे हैं। जिनके तहत श्रम बाज़ार में जनशक्ति की खपत को ज्यादा से ज्यादा करने के लिए प्राइवेट सेक्टर की सीमा को बढ़ा दिया गया है।
इस प्रोग्राम से पहले सऊदी करण के हवाले से 85 सेक्टर को चुना गया था। मगर बाजार की मांग को देखते हुए कई सामान प्रकार के क्षेत्रों को एक दूसरे के साथ मिला दिया गया और इसके बाद सऊदी करण की शाखाओं 85 के बजाय 32 कर दिया गया।
मंत्रालय की तरफ से नताकात एडवांस कार्यक्रम को लेकर बताया गया कि साल 2024 के आने तक इस प्रोग्राम के तहत सऊदी अरब के लोगों को करीब 3 लाख 40 हज़ार नौकरियों के मौके उपलब्ध कराए जाएंगे।