मक्का सरकार के द्वारा अल खुरमा कमिश्नरी में खनन निवेश कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया है। जिसके जरिए से इन सभी लोगों पर निगरानी रखी जाएगी।
सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की खबरों के मुताबिक मक्का सरकार के तरफ से इस संबंध में आगे कहा गया है कि हवाई जांच पड़ताल अभियान उद्योग और खनन के सहयोग के साथ इस को शुरू किया गया है।

मक्का मुकर्रमा सरकार का कहना है कि, खनन निवेश कानून का उल्लंघन करने वाले देश के लोगों के प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्राकृतिक संसाधनों को उनको तबाह करने वाली गतिविधियों से बचाने के लिए यहां हवाई जांच पड़ताल अभियान शुरू किया गया है।

ध्यान रहे कि सऊदी कैबिनेट के द्वारा अगस्त 2022 के दौरान खनन निवेश कानून में बदलाव किए गए थे। बदलाव करके उसके साथ एक नए खंड के साथ इसे जोड़ा गया था।
इसके तहत हर उस व्यक्ति को दण्ड दी जाएगी जो की बिना कोई परमिट हासिल किए बगैर धातु की तलाश में खुदाइया करते हैं या फिर खुदाई करके वह खान से धातुओं को निकालकर बेचने की कोशिश करते हैं।