Connect with us

Saudi Arab

मक्का सरकार बड़ा फैसला अब हेलीकॉप्टर के जरिए निगरानी करेगी और दंड देगी लोगो को ,ऐसा करने वाला मात्र देश

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 02T115135.528

मक्का सरकार के द्वारा अल खुरमा कमिश्नरी में खनन निवेश कानून का उल्लंघन करने वाले लोगों पर निगरानी रखने के लिए हेलीकॉप्टर का सहारा लिया गया है। जिसके जरिए से इन सभी लोगों पर निगरानी रखी जाएगी।

सऊदी अरब की आजिल वेबसाइट की खबरों के मुताबिक मक्का सरकार के तरफ से इस संबंध में आगे कहा गया है कि हवाई जांच पड़ताल अभियान उद्योग और खनन के सहयोग के साथ इस को शुरू किया गया है।

Advertisement

1685796 1759022909
मक्का मुकर्रमा सरकार का कहना है कि, खनन निवेश कानून का उल्लंघन करने वाले देश के लोगों के प्राकृतिक संसाधनों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। प्राकृतिक संसाधनों को उनको तबाह करने वाली गतिविधियों से बचाने के लिए यहां हवाई जांच पड़ताल अभियान शुरू किया गया है।

download 1
ध्यान रहे कि सऊदी कैबिनेट के द्वारा अगस्त 2022 के दौरान खनन निवेश कानून में बदलाव किए गए थे। बदलाव करके उसके साथ एक नए खंड के साथ इसे जोड़ा गया था।

इसके तहत हर उस व्यक्ति को दण्ड दी जाएगी जो की बिना कोई परमिट हासिल किए बगैर धातु की तलाश में खुदाइया करते हैं या फिर खुदाई करके वह खान से धातुओं को निकालकर बेचने की कोशिश करते हैं।

Advertisement