Connect with us

Saudi Arab

सऊदी के लोगो के घर में रहने वाले प्रवासी अगर न दे समय पर किराया तो मकान खाली से लेकर ये सजा दी जा सकती है

Facebook Ad 1200x628 px 2023 02 03T134254.728 e1675411996906

खास किराएदारी के लिए बनाए गए प्लेटफार्म “इजार” की तरफ से बताया गया है कि किरायादार की तरफ से किराया का भुगतान में अगर देरी हो तो मकान मालिक को इस बात का पूरा अधिकार है कि वह मकान को खाली करने के लिए नोटिस भेज सकता है।

सऊदी अरब के अखबार 24 की खबरों के मुताबिक किराएदार के मामलों को व्यवस्थित करने के लिए “इजार” शीर्षक के साथ प्लेटफार्म को स्थापित किया गया है।

Advertisement

“इजार” प्लेटफॉर्म में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए इसे चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है हालांकि अभी तक “इजार” प्लेटफार्म में किरायानामा को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य नहीं किया गया है।

1686281 1603653683
इजार प्लेटफार्म के ट्विटर पर एक व्यक्ति के द्वारा सवाल करते हुए पूछा गया कि किराएदार की तरफ से किराया देने में देरी हो रही है उसके देरी किए जाने पर मकान खाली कराने की मांग मैं कर सकता हूं ?

इस सवाल का जवाब देते हुए “इजार” प्लेटफार्म का कहना था कि किराए के भुगतान में 30 दिन या फिर उससे ज्यादा देरी होने पर ऐसा किया जा सकता है। मकान मालिक को इस बात का पूरा अधिकार है

कि वह अपने मकान को खाली कराने के लिए इसका नोटिस किराएदार को भेज सकता है। इसके अलावा दूसरा तरीका यह है कि किराएदार से किराया मांगा जाए और उससे इस संबंध में बात की जाए।

Advertisement