Connect with us

Saudi Arab

जमील कंपलेक्स में हाजियों के लिए आधुनिक कला निर्माण पर आधारित प्रदर्शनी , देख खिल उठे इस्लाम के अनुयायी देखे

1685296 14972445

जद्दा में जमील आर्ट्स कांप्लेक्स में लगाई जाने वाली एक अलग प्रकार की नुमाइश में कला निर्माण के बदलते हुए अंदाज और वक्त के साथ इस कला के कार्यान्वयन की समीक्षा की गई है।

अरब न्यूज़ की खबरों के मुताबिक ब्रोकलेन न्यूयॉर्क में स्थित आज़मी और मुर्तुजा अली की तरफ से “एकोमेडेशन” के नाम से इस प्रदर्शनी की व्यवस्था की गई है।

Advertisement

jedadhfdf40 1
इस बेहद अलग प्रकार की प्रदर्शनी को 20 जनवरी से शुरू किया गया और यह 7 अगस्त तक चलने वाली है। प्रदर्शनी में स्टूडियो बाउंड आर्किटेक्चर डिजाइनर के जिम्मेदार हिसाम अल डिकाक बिस्मा काकी और अल बद्र के शोध को शामिल किया गया है।

jeddahdfdk5520
जमील आर्ट्स के ग्राउंड फ्लोर पर लगाई गई इस प्रदर्शनी में आरटीओ दस्तावेज को इस्तेमाल किया गया है और निर्माण किए गए माहौल को नए अंदाज के साथ लोगों के बीच में पुनर व्याख्या करती है।

1685296 14972445
इस प्रदर्शनी में हज करने के लिए आने वालों को आकर्षित किया गया है के वक्त के साथ-साथ ऐसी जगह को किस प्रकार से इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके अर्थ को बदल सकते हैं।

 

वेनिस बिनाले 2022 में 17 वे अंतरराष्ट्रीय आर्किटेक्चर एजुकेशन में इस प्रदर्शनी के द्वारा सऊदी नेशनल पवेलियन में बहुत ही ज्यादा प्रशंसा हासिल हुई है।

Advertisement