Connect with us

Abu Dhabi

अबु धाबी: यात्री ने एयरलाइन पर ठोका मुकदमा, कहा बच्चों को दिया गया गलत तोहफा

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 29T144006.785 e1674983520596

यूनाइटेड अरब अमीरात में अबू धाबी फैमिली एंड सिविल कोर्ट में एक यात्री के द्वारा एयरलाइन के खिलाफ अजीबोगरीब प्रकार का मुकदमा दर्ज कराया गया है।

अदालत में जाकर यात्री के द्वारा यह आवेदन किया गया है कि एयरलाइन के द्वारा मेरे बच्चे को उड़ान के दौरान ऐसे तोहफे दिए गए हैं जिनकी वजह से उसके पासपोर्ट खराब हो गए हैं। इसलिए उसने एयरलाइन से 10,000 दिरहम हर्जाने के तौर पर और अदालत के खर्चे दिलवाने की उसने मांग रखी।

Advertisement

1682951 114254747

अमीरात की खबरों के मुताबिक यात्री का कहना है कि एयर होस्टेस के द्वारा जो भेंट बांटे जा रहे थे वह एयरलाइन के विज्ञापन के लिए थे। तोहफे के तौर पर बच्चों को रंगीन किताब और पासपोर्ट के लिए कवर दिए गए थे

जिन पर डिजनीलैंड के स्टार की तस्वीरें थी। सभी बच्चों ने पासपोर्ट पर कवर लगाए घर पहुंचने पर पता चला कि खराब कवर होने की वजह से पासपोर्ट खराब हो गया है।

अदालत में एयरलाइन के लिए ऑनलाइन बुकिंग और पासपोर्ट की तस्वीर को दावा करते हुए सबूत के तौर पर पेश किया गया है।

Advertisement

एयरलाइन के वकील के द्वारा अदालत से केस को रद्द करने का आवेदन किया गया औऱ कहा गया कि तोहफे में दिए गए पासपोर्ट के कवर को लगाने के लिए यात्री ने उसे अपने बच्चों को दिया जिस वजह से पासपोर्ट खराब हो गया। बच्चों को इस बात की अनुमति देना सरासर नौजवान की गलती है।

अदालत के द्वारा दोनों तरफा दलीलें सुनने के बाद इस मुक़दमे को खारिज कर दिया गया और किसी भी तरह के मुआवजे को रद्द कर दिया।

Advertisement