यूनाइटेड अरब अमीरात में अबू धाबी फैमिली एंड सिविल कोर्ट में एक यात्री के द्वारा एयरलाइन के खिलाफ अजीबोगरीब प्रकार का मुकदमा दर्ज कराया गया है।
अदालत में जाकर यात्री के द्वारा यह आवेदन किया गया है कि एयरलाइन के द्वारा मेरे बच्चे को उड़ान के दौरान ऐसे तोहफे दिए गए हैं जिनकी वजह से उसके पासपोर्ट खराब हो गए हैं। इसलिए उसने एयरलाइन से 10,000 दिरहम हर्जाने के तौर पर और अदालत के खर्चे दिलवाने की उसने मांग रखी।
अमीरात की खबरों के मुताबिक यात्री का कहना है कि एयर होस्टेस के द्वारा जो भेंट बांटे जा रहे थे वह एयरलाइन के विज्ञापन के लिए थे। तोहफे के तौर पर बच्चों को रंगीन किताब और पासपोर्ट के लिए कवर दिए गए थे
जिन पर डिजनीलैंड के स्टार की तस्वीरें थी। सभी बच्चों ने पासपोर्ट पर कवर लगाए घर पहुंचने पर पता चला कि खराब कवर होने की वजह से पासपोर्ट खराब हो गया है।
अदालत में एयरलाइन के लिए ऑनलाइन बुकिंग और पासपोर्ट की तस्वीर को दावा करते हुए सबूत के तौर पर पेश किया गया है।
एयरलाइन के वकील के द्वारा अदालत से केस को रद्द करने का आवेदन किया गया औऱ कहा गया कि तोहफे में दिए गए पासपोर्ट के कवर को लगाने के लिए यात्री ने उसे अपने बच्चों को दिया जिस वजह से पासपोर्ट खराब हो गया। बच्चों को इस बात की अनुमति देना सरासर नौजवान की गलती है।
अदालत के द्वारा दोनों तरफा दलीलें सुनने के बाद इस मुक़दमे को खारिज कर दिया गया और किसी भी तरह के मुआवजे को रद्द कर दिया।