सऊदी अरब में साइबर सिक्योरिटी के सीनियर पेशेवर और संगठनों को गंभीर खतरों का लगातार सामना करना खड़ा रहा है।
अरब न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में किए गए सर्वे के मुताबिक पिछले 1 साल के दौरान 252 में से संगठनों में से करीब 93 प्रतिशत पर एक हमला जरूर किया गया है।
Advertisement
वी एम वियरनामि अमेरिकी क्लाउड कम्प्यूटिंग और वर्चुअलाइजेशन टेक्नोलॉजी कम्पनी ने अपनी रिपोर्ट में यह खुलासे किए है।
यह रिपोर्ट दिसंबर 2020 में दुनिया भर से 3542 चीफ इनफॉरमेशन सिक्योरिटी अधिकारियों, चीफ़ इन्फॉर्मेशन अधिकारी, और चीफ टेक्नोलॉजी अधिकारियों से किए गए ऑनलाइन सर्वे पर आधारित बताई गई है।
पिछले साल हर संगठन के औसत उल्लंघन की तादाद 2.47 रही है जबकि 11% उत्तरदाताओं ने बताया है कि उनके संगठन को 5 से10 बार उल्लंघनों का सामना करना पड़ा है इन हमलों में बढ़ोतरी की बुनियाद की वजह घर से काम करने वाले कर्मचारी हैं।
यह इस बात की तरफ इशारा है कि संगठन किनारे पर नहीं देख सकता जहां पर पर्सनल मोबाइल डिवाइस और होम यूनिट वर्क वीपीएन जैसी असुरक्षित टेक्नोलॉजी के जरिए कॉर्पोरेट के वितरित किए हुए आईटी के आधारित ढांचे में प्रवेश किए गए हैं।