Connect with us

Abu Dhabi

खजूर के उत्पादन में सऊदी अरब की क्या स्थिति हो चुकी है, निर्यात सूची में पहुँचा इस नम्बर पर

dst 1576363 2505222 52 9 2021062417153824

सऊदी अरब के द्वारा खजूर की पैदावार में पूरी दुनिया में दूसरी पोजीशन हासिल कर ली गई है। 1.5 मिलियन टन खजूर पैदा की जा रही है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी सांख्यिकी विभाग और खजूरों के नेशनल सेंटर की रिपोर्ट में बताया गया है कि देश में 2020 के दौरान 107 देशों को खजूर निर्यात की गई है।

Advertisement
1149796 1198632955

देश के द्वारा साल 2020 के दौरान 927 मिलियन रियाल की खजूरें निर्यात की गई है निर्यात में 7.1% की बढ़ोतरी देखी गई है। सऊदी अरब हर साल 1.5 मिलियन टन से ज्यादा खजूरों का उत्पादन कर रहा है। देश के द्वारा 2020 के दौरान 2 लाख 15000 टन खजूर निर्यात करके 17 प्रतिशत विकास दर हासिल की गई है।

इस तरह से यह देश दुनिया भर में सबसे ज्यादा खजूर निर्यात करने वाले देश की सूची में दूसरे नंबर पर आ चुका है। सऊदी अरब वैश्विक बाजार में खजूरों को निर्यात करने की गुणवत्ता बढ़ाने और सऊदी खजूर की मार्केटिंग के लिए लगातार कोशिश में है इस मकसद के लिए रेगिस्तान में खजूरों के उत्पादन और फैक्ट्रियों में पैकिंग की गुणवत्ता को बेहतर किया जा रहा है।

सऊदी अरब ने अपने खजूरों के ब्रांड पेश करने के बाद खजूरों के पेड़ों की तादाद में काफी ज्यादा बढ़ोतरी कर दिया है।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement