Connect with us

Abu Dhabi

अबूधाबी में आने के लिए प्रवेश के बने नए नियम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T161913.990

यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना महामारी की समस्याओं औऱ संकट से निपटने के लिए कमेटी के द्वारा अबुधाबी आने वाले लोगो के लिए प्रवेश के सिस्टम पर अपडेट किया है।

abu dhabi

प्रवेश के सभी पॉइंट पर तेज रफ्तार चेकिंग के लिए एडीई सिस्टम पेश किया गया है। अल अमीरात अल यौम की रिपोर्ट के मुताबिक अबू धाबी की मीडिया सेंटर के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए बताया गया है कि कोरोनावायरस से प्रभावित हुए लोगों का पता लगाने के लिए आधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है।

Advertisement

gettyimages 1207245436

एडीए सिस्टम के तहत प्रभावित लोगों के मामले फील्ड टेस्ट सेन्टर के हवाले से किए जाते हैं। जहां पर ऐंटीबॉडी का मुफ़्त टेस्ट कराया जाता है। यहाँ तक कि 20 मिनट के अन्दर ही टेस्ट का रिजल्ट भी आ जाता है।

AFP 9DM796 1629354454817 1629354477158

अबू धाबी में कोरोना से प्रभावित हुए लोगों की दर कम हो रही है। सुरक्षा उपायों की सख़्ती और लगातार पाबन्दी की वजह से यह महामारी कन्ट्रोल में है।

 

Advertisement

एडीए टेस्ट आरएनए वायरस से निकलने वाले चुम्बकीय तरंग को जांचने वाली टेक्नोलॉजी को इस्तेमाल कर रही है। यह 3 सेकेंड के अंदर ही मोबाइल में एप्लीकेशन के जरिए वायरस का पता लगा लेती है।

 

इस टेस्ट के ज़रिए से प्राइवेट डेटा एकत्रित नही किए जाते हैं। लोंगो की प्राइवेसी का पूरा पूरा ख़्याल रखा जाता है।

Advertisement