Connect with us

UAE

अमीरात में बढ़ने लगे हैं कोरोना के मरीज़, यह है हालिया स्थिति

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 17T164622.707

यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं बुधवार 15 दिसंबर को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के 148 नए मरीज सामने आए हुए हैं।

covid19 live updatesnew

यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि प्रभावितों की तादाद बढ़कर 7 लाख़ 43 हज़ार 152 हो चुकी है।

Advertisement

coronavirus in india 38079 new cases reported in last 24 hrs recovery rate increases to 97 31

स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आधुनिक प्रकार के उपकरणों कोरोना के अन्य 3 लाख 40 हज़ार 100 टेस्ट कराए गए हैं।

1588279252 3757

यह भी बताया गया है कि महामारी की वजह से प्रभावित मरीज़ों में से अन्य 92 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक स्वस्थ हने वाले लोगो की संख्या बढ़कर 7 लाख़ 38 हज़ार 141 हो चुकी है।

 

Advertisement

बयान में यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घन्टे के दौरान इलाज करा रहे मरीज़ में से किसी एक कि भी मौत नही हुई है। वहीँ मरने वालों की तादाद के बारे में बताया गया है कि अब तक 2 हज़ार 151 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐलान के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में कोरोना वैक्सिन के अन्य 28 हज़ार 599 ख़ुराक दी जा चुकी है। अब तक टोटल वैक्सिन की करीब 2 करोड़ 22 लाख 35 हज़ार 168 ख़ुराक दी जा चुकि है।

Advertisement