यूनाइटेड अरब अमीरात में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं बुधवार 15 दिसंबर को पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोनावायरस के 148 नए मरीज सामने आए हुए हैं।
यूनाइटेड अरब अमीरात की सरकारी न्यूज एजेंसी वाम के द्वारा स्वास्थ्य मंत्रालय के हवाले से बताया गया है कि प्रभावितों की तादाद बढ़कर 7 लाख़ 43 हज़ार 152 हो चुकी है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान आधुनिक प्रकार के उपकरणों कोरोना के अन्य 3 लाख 40 हज़ार 100 टेस्ट कराए गए हैं।
यह भी बताया गया है कि महामारी की वजह से प्रभावित मरीज़ों में से अन्य 92 पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक स्वस्थ हने वाले लोगो की संख्या बढ़कर 7 लाख़ 38 हज़ार 141 हो चुकी है।
बयान में यह भी बताया गया है कि पिछले 24 घन्टे के दौरान इलाज करा रहे मरीज़ में से किसी एक कि भी मौत नही हुई है। वहीँ मरने वालों की तादाद के बारे में बताया गया है कि अब तक 2 हज़ार 151 लोगों की मौत हो चुकी है।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्रालय के ऐलान के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में कोरोना वैक्सिन के अन्य 28 हज़ार 599 ख़ुराक दी जा चुकी है। अब तक टोटल वैक्सिन की करीब 2 करोड़ 22 लाख 35 हज़ार 168 ख़ुराक दी जा चुकि है।