Connect with us

UAE

अमीरात ने मनाया 50वां राष्ट्रीय दिवस, मित्र देशों के लिए कहि यह बात

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T170428.540

पाकिस्तान के विदेश मंत्री बादशाह महमूद कुरैशी ने बताया कि पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच बेहतरीन मित्र संबंध है जो कि संयुक्त विरासत और एकजुटता के सहयोग पर आधारित है।

1305671 1714155608

गुरुवार को यूनाइटेड अरब अमीरात के 50 में राष्ट्रीय दिवस के मौके पर इस्लामाबाद में यूएई के दूतावास के द्वारा प्रायोजित समारोह से संबोधित करते हुए बादशाह महमूद कुरैशी ने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा के आज हम न सिर्फ यूनाइटेड अरब अमीरात के संघ के गोल्डन जुबली को मना रहे हैं। बल्कि इस वक्त पाकिस्तान और यूनाइटेड अरब अमीरात के बीच में राजनायिकों संबंधों को भी 50 साल पूरे हो चुके हैं।

Advertisement

3f7176a0 5949 4663 ac33 d5953272a44b

इस समारोह में पाकिस्तान में यूएई के राजदूत हामिद अंसारी और उनके साथ कई अन्य अधिकारी भी शामिल हुए थे विदेश मंत्री का इस समारोह में कहना था कि यूनाइटेड अरब अमीरात ने जो आखरी मिसाल विकसित किया है वह संयुक्त अरब अमीरात के संस्थापक शेख जायेद बिन सुल्तान अल नोहयन की दूरदृश्यता और उनके बेहतरीन नेतृत्व के बिना मुमकिन नहीं हो सकता था।

3891fb67 1399 4ebc 9b13 c8ca13a55291

उन्होंने शेख जायेद बिन सुल्तान अल नोह्यान को स्तुति को प्रणाम पेश करते हुए कहा है कि उन्हें पाकिस्तान से बहुत ज्यादा लगाव था। और इतना ही नहीं उन्होंने पाकिस्तान में बहुत सारे सामाजिक आर्थिक योजनाओं में अपनी निजी दिलचस्पी दिखाई है और पाकिस्तान के कर्मचारियों को लाइट अरब अमीरात में काम करने का अवसर प्रदान किया है।

Advertisement