Connect with us

UAE

अमीरात के दफ्तरों में अब केवल साढ़े दिन ही होगा काम

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 15T164326.611

यूनाइटेड अरब अमीरात से खबर आ रही है कि अमीरात में सरकारी कार्यालय अब से हफ्ते में साढ़े 4 दिन के लिए काम करेंगे।

जबकि शुक्रवार के दिन आधा दिन की छुट्टी मिल जाएगी और इसके बाद शनिवार और रविवार को पूरे पूरे दिन की छुट्टियां मिलेंगी।

Advertisement

Office will now open for only four and a half

अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कार्यालय में काम करने के लिए नए समय का निर्धारण 1 जनवरी से कर दिया जाएगा। अमीरात की सरकार के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से लेकर गुरुवार तक और इसके बाद शुक्रवार के दिन आधा दिन के लिए खुले रहने वाले हैं।

Dubai UAE 1 1099x610 1

अमीरात की सरकार द्वारा बयान जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि नए सिस्टम के लागू हो जाने के बाद सोमवार से गुरुवार तक ड्यूटी का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक होगा जबकि शुक्रवार के दिन यह समय 7:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक होने वाला है।

 

Advertisement

बयान में यह भी बताया गया कि यह समय सभी फेडरल कार्यालय के लिए होंगे जबकि स्कूलों के समय का ऐलान बाद में कर दिया जाएगा।

 

बयान के जरिए बताया गया है कि सरकारी कार्यालय में लचकदार ड्यूटी के समय पर भी अमल किया जा सकता है जबकि शुक्रवार के दिन ऑनलाइन ड्यूटी का भी ऑप्शन दिया जाएगा।

Advertisement

बयान में बताया गया है कि पूरे देश में शुक्रवार के दिन होने वाले ख़ुत्बे का एक वक्त निर्धारित किया गया है और देश के सभी मस्जिदों में नए फैसले के लागू हो जाने के बाद शुक्रवार के ख़ुत्बे की शुरुआत दोपहर के 1:15 पर किया जाएगा।

Advertisement