यूनाइटेड अरब अमीरात से खबर आ रही है कि अमीरात में सरकारी कार्यालय अब से हफ्ते में साढ़े 4 दिन के लिए काम करेंगे।
जबकि शुक्रवार के दिन आधा दिन की छुट्टी मिल जाएगी और इसके बाद शनिवार और रविवार को पूरे पूरे दिन की छुट्टियां मिलेंगी।
अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की रिपोर्ट के मुताबिक सरकारी कार्यालय में काम करने के लिए नए समय का निर्धारण 1 जनवरी से कर दिया जाएगा। अमीरात की सरकार के द्वारा एक बयान जारी करते हुए बताया गया है कि सभी सरकारी कार्यालय सोमवार से लेकर गुरुवार तक और इसके बाद शुक्रवार के दिन आधा दिन के लिए खुले रहने वाले हैं।
अमीरात की सरकार द्वारा बयान जारी करते हुए यह भी कहा गया है कि नए सिस्टम के लागू हो जाने के बाद सोमवार से गुरुवार तक ड्यूटी का समय सुबह 7:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक होगा जबकि शुक्रवार के दिन यह समय 7:30 बजे से लेकर दोपहर के 12:00 बजे तक होने वाला है।
बयान में यह भी बताया गया कि यह समय सभी फेडरल कार्यालय के लिए होंगे जबकि स्कूलों के समय का ऐलान बाद में कर दिया जाएगा।
बयान के जरिए बताया गया है कि सरकारी कार्यालय में लचकदार ड्यूटी के समय पर भी अमल किया जा सकता है जबकि शुक्रवार के दिन ऑनलाइन ड्यूटी का भी ऑप्शन दिया जाएगा।
बयान में बताया गया है कि पूरे देश में शुक्रवार के दिन होने वाले ख़ुत्बे का एक वक्त निर्धारित किया गया है और देश के सभी मस्जिदों में नए फैसले के लागू हो जाने के बाद शुक्रवार के ख़ुत्बे की शुरुआत दोपहर के 1:15 पर किया जाएगा।