अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के द्वारा बताया गया कि उसने चार पाकिस्तानी कंपनियों के साथ मिलकर तेल को ढूंढने का अनुबंध कर लिया है।
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की अध्यक्षता में चार कंपनियों के ग्रुप को अबू धाबी के ऑफ ब्लॉक फाइफ की तलाश करने का हक दे दिया गया है।
आबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के मुताबिक पाकिस्तान कंपनियों के ग्रुप से 304.7 मिलियन डॉलर के निवेश की उम्मीद की जा रही है ग्रुप के अंतर्गत मारी पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड, ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी और इसके अलावा गवर्नमेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया गया है।
यह भी बताया गया कि तलाश करने के चरण में यह ग्रुप 100% कोटा रखेगा सक्सेसफुल कमर्शियल रिसर्च की स्थिति में इस ग्रुप को उत्पादन की रियायत का अधिकार हासिल होगा हालांकि अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के पास उत्पादन के चरण में 60% कोटा रखने का ऑप्शन दिया गया है।
अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के द्वारा बताया गया है कि उत्पादन के चरण की अवधि तलाश के चरण की शुरुआत से 35 साल बताई गई है और ब्लॉक में यह क्षमता रखी गई है यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए कारोबार के नए लोगों को पैदा कर सकेगा।