Connect with us

Abu Dhabi

आबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी ने पूरी दुनिया को छोड़ पाकिस्तान को साथ लेकर कर लिया ऐसा अनुबंध

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 05T125129.422

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के द्वारा बताया गया कि उसने चार पाकिस्तानी कंपनियों के साथ मिलकर तेल को ढूंढने का अनुबंध कर लिया है।

in a first 4 pakistani companies awarded offshore explorationcontract in uae 1630482010 4511
न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पेट्रोलियम लिमिटेड की अध्यक्षता में चार कंपनियों के ग्रुप को अबू धाबी के ऑफ ब्लॉक फाइफ की तलाश करने का हक दे दिया गया है।

WhatsApp Image 2021 08 31 at 1.07.47 PM
आबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के मुताबिक पाकिस्तान कंपनियों के ग्रुप से 304.7 मिलियन डॉलर के निवेश की उम्मीद की जा रही है ग्रुप के अंतर्गत मारी पेट्रोलियम कंपनी लिमिटेड, ऑयल एंड गैस डेवलपमेंट कंपनी और इसके अलावा गवर्नमेंट होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड को शामिल किया गया है।

ADNOC 17a29c25a74 large
यह भी बताया गया कि तलाश करने के चरण में यह ग्रुप 100% कोटा रखेगा सक्सेसफुल कमर्शियल रिसर्च की स्थिति में इस ग्रुप को उत्पादन की रियायत का अधिकार हासिल होगा हालांकि अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के पास उत्पादन के चरण में 60% कोटा रखने का ऑप्शन दिया गया है।

अबू धाबी नेशनल ऑयल कंपनी के द्वारा बताया गया है कि उत्पादन के चरण की अवधि तलाश के चरण की शुरुआत से 35 साल बताई गई है और ब्लॉक में यह क्षमता रखी गई है यूनाइटेड अरब अमीरात के लिए कारोबार के नए लोगों को पैदा कर सकेगा।

Advertisement