Connect with us

Abu Dhabi

अबू धाबी ने किया ऐलान, कोई भी आ सकता है हमारे देश नहीं रहना पड़ेगा क्वारंटाइन में

Facebook Ad 1200x628 px 2021 09 05T124051.517

अबू धाबी द्वारा सभी देशों के नागरिकों के लिए यह ऐलान कर दिया गया है कि वैक्सिन की दोनों खुराक लेने वाले यात्री को क्वॉरेंटाइन में नहीं बिताना पड़ेगा।

photo 2021 09 02 17 34 07
ब्रिटेन न्यूज़ एजेंसी रॉयटर की रिपोर्ट के मुताबिक खबर मिली है कि अबू धाबी इमरजेंसी क्राइसिस एंड डिजास्टर कमेटी के द्वारा सभी नागरिकों और यहां पर रहने वाले विदेशी प्रवासियों और देश मे आने वाले पर्यटकों के लिए सफर से जुड़े नए नियमों को अपडेट कर दिया गया है।

ezgif.com gif maker 2
बताया जा रहा है कि इस बात की सूचना रविवार के दिन 5 सितंबर से कर दिया जाएगा और किसी भी देश से आने वाले वैक्सीनेटेड यात्रियों को क्वॉरेंटाइन की अवधि नहीं बितानी पड़ेगी हालांकि जिन भी यात्रियों को वैक्सिन नहीं लगाई गई है और उनके देश का नाम ग्रीन लिस्ट में नही रखा गया है तो ऐसे में उन लोगों को 10 दिनों तक के लिए क्वॉरेंटाइन की अवधि अनिवार्य रूप से बितानी होगी।

krzoc5cgmjmodgcu2zzdnyghju
यह भी बताया गया है कि अबू धाबी के सफर को शुरू करने से पहले वैक्सीनेटेड लोग या फिर जिन लोगों ने वैक्सिन नहीं लगवाई है उन सभी को 48 घंटे पहले कराया गया नेगेटिव पीसीआर टेस्ट दिखाना होगा।

Advertisement