Connect with us

Abu Dhabi

अबु धाबी में आने के लिए अब ईडीई सकैनिंग हुई अनिवार्य

1321641 2137995946

देश की अन्य रियासतों से अबू धाबी आने वाले नागरिकों और विदेशी प्रवासियों की ऐडीई स्कैनिंग आज से की जाएगी।

 

Advertisement

अबू धाबी में कोरोना के विरोध के लिए काम करने वाले संस्थान के द्वारा बताया गया है कि सभी भूमि मार्गों से देश के अन्य रियासतों से अबू धाबी आने वाले लोगों को स्मार्टफोन के जरिए से चेहरे की एडीए सिस्टम के जरिए से स्कैनिंग की जाएगी।

 

एडीए आधुनिक सिस्टम है जिसकी मदद से यह पता किया जा सकता है कि संबंधित व्यक्ति में कोरोना के लक्षण मौजूद है या फिर नहीं।

Advertisement

 

एडीए स्कैनिंग में स्कैनिंग किए जाने वाले व्यक्ति की तस्वीरें नहीं ली जाती है ना ही उसके बारे में कोई जानकारी हासिल की जाती है संस्थान के द्वारा बताया गया है कि एडीए स्कैनिंग में अगर नतीजा नेगेटिव आया तो उसे केंद्र में संबंधित व्यक्ति का पीसीआर टेस्ट कराया जाएगा।

 

Advertisement

यह टेस्ट बिल्कुल ही मुफ्त कराया जाएगा और उसी चेकपोस्ट पर कराया जाएगा जिस का रिजल्ट ज्यादा से ज्यादा 20 मिनट में जाहिर होगा टेस्ट का नतीजा आने पर संबंधित व्यक्ति अबू धाबी का रहने वाला होगा तो उस पर क्वॉरेंटाइन के नियम लागू कर दिए जाएंगे और उसे एक इलेक्ट्रॉनिक कड़ा पहना दिया जाएगा।

 

अगर संबंधित व्यक्ति अबु धाभी के अलावा किसी दूसरे रियासत का रहने वाला होगा तो उसे वापस लौटा दिया जाएगा और उसके निवास संस्थान को इस बात से आगाह कर दिया जाएगा। संस्थान के द्वारा बताया गया है कि स्कैनिंग के जरिए से अबू धाबी आने वाले हर व्यक्ति को गुजरना पड़ेगा हालांकि उसने वैक्सिन की दो खुराक ली हुई हो।

Advertisement