Connect with us

Abu Dhabi

अब कोई भी जा सकता है अबू धाबी, नहीं रहना पड़ेगा होटल क्वारंटाइन में

Facebook Ad 1200x628 px 30 1

अबू धाबी में संस्कृति विभाग और पर्यटन विभाग के द्वारा हाल ही में एक बयान जारी किया गया है इस बयान के जरिए से यह बताया गया है कि सऊदी अरब के साथ-साथ वह सभी देश जो कि ग्रीन लिस्ट में शामिल है से अबू धाबी आने वाले लोगों को होटल में क्वॉरेंटाइन की शर्त से छूट दी जा रही है।

40164bc3 140a 44ce bb54
यूनाइटेड अरब अमीरात की न्यूज़ एजेंसी वाम की हालिया रिपोर्ट के ज़रिए से इस बात का खुलासा किया गया है कि ग्रीन लिस्ट में शामिल वह देश जो सऊदी अरब के अलावा हैं उनमें चीन, बहरीन, हॉन्ग कोंग, आयरलैंड, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, ब्रुनेई और अल्बानिया हैं।

Stock Kuwait airport passengers 1746e68a5e3 large 1
अबू धाबी के संस्कृति मंत्रालय विभाग और पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए बयान में आगे यह कहा गया कि ग्रीन लिस्ट कोरोना वायरस में होने वाले बदलावों को मद्दे नजर रखते हुए इसे अपडेट किया जाता रहता है और आगे भी ऐसा ही होता रहेगा।

1205461 1245731561

हालिया रिपोर्ट के मुताबिक ग्रीन लिस्ट में जिन देशों को शामिल किया गया है उन देशों से आने वाले लोगों को इस बात की छूट दी गई है कि वह शुक्रवार 20 अगस्त सुबह 12:00 बजे से प्रक्रिया को शुरू कर सकते हैं।

Advertisement

REG 210425 TRAVEL 17908b468c7 large
अमीरात की न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक अगर किसी व्यक्ति के द्वारा सफर से 28 दिनों पहले वैक्सीन की आखिरी खुराक ली गई होगी तो अबू धाबी और बहरीन यूनान सेसल्स और सरबिया पहुंचने वाले लोगों को यात्रा के दौरान होटल क़्वारेटाइन के लिए नहीं कहा जाएगा।