Connect with us

Saudi Arab

नई राष्ट्रीय नीति के तहत सऊदी में लागू हुआ समानता अधिकार,महिला हुई मर्दो के बराबर

1681136 911009131

सऊदी अरब के द्वारा रोजगार कारोबार और जिंदगी के सभी क्षेत्रों में सभी नागरिकों के साथ बराबरी के आधार पर करने को लेकर राष्ट्रीय नीति की मंजूरी दे दी गई है।

खबरों के मुताबिक राष्ट्रीय नीति का बुनियादी मकसद सामाजिक, आर्थिक स्थिति को सुनिश्चित बनाने के लिए हर तरह के भेदभाव औऱ सभी फर्क को खत्म करना है।

Advertisement

Why gender equality is good for everyone – including men

सऊदी अरब के श्रम कानून और नागरिक सेवा के कानून की नजर में सभी शहरी एक बराबर होंगे सभी सरकारी संस्थानों और प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों और संस्थानों और तीसरे सेक्टर समेत हर क्षेत्र में सभी पेशों के सिलसिले में किसी के साथ भी कोई फर्क नहीं किया जा सकेगा।

बता दें कि नई राष्ट्रीय नीति दो चरणों में 10 साल के दौरान लागू की जाएगी। हर चरण की अवधि को 5 साल के लिए निर्धारित किया गया है।

e348b1fe a2d8 43bd b6b2 f2dcd23ac2f9
नई नीति के तहत इस बात को स्पष्ट कर दिया गया है कि किसी भी कंपनी के रिक्त पद के लिए डिग्री के आधार पर किसी को प्राथमिकता देना यह डिग्री के अनुपात में किसी को नौकरी से खारिज करने भेदभाव करने के दायरे में नहीं आएगा।

इसी तरह से सऊदी नागरिकों और अन्य देशों के नागरिकों के मध्य फर्क करना भी इस दायरे में नहीं आएगा।

Advertisement