Connect with us

Saudi Arab

एक ही दिन में गूगल ने अपने 12 हज़ार कर्मचारियों को कम्पनी से निकाला बाहर

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 27T121913.327

दुनिया के सबसे जाने-माने सर्च इंजन गूगल के मालिक कंपनी अल्फाबेट के द्वारा बताया गया है कि वह 12000 लोगों को नौकरियों से निकाल रहे है जो कि इस में काम करने वाले लोगों के समस्त तादाद का 6% बनता है।

ब्रिटेन की न्यूज़ एजेंसी रोयटर की खबरों के मुताबिक टेक्नोलॉजी सेक्टर के लोगों को नौकरियों से निकाल रहे हैं क्योंकि इस सेक्टर का भविष्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित है।

Advertisement

107073775 1654806480914 gettyimages 1401984594 m013305 b5de3d64 4356 4098 a909 aa35a9b6a446

यह अमेरिका की कंपनी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में लीडर समझी जाती है लेकिन अल्फाबेट को इस वक्त माइक्रोसॉफ्ट से टेक्नोलॉजी में चैलेंज का सामना करना है। जबकि वर्चुअल तौर पर कोई भी ऐसा मुद्दा तैयार कर सकता है जिसके बारे में यूजर्स सोच भी नहीं सकते हैं और टेक्स्ट बॉक्स में टाइप कर सकते हैं।

इस हफ्ते माइक्रोसॉफ्ट के द्वारा बताया गया था कि आर्थिक बाजार उसे 10,000 नौकरियां खत्म करने पर मजबूर कर रही है जो कि इस कंपनी में काम करने वाले लोगों के समस्त कर्मचारियों का 5% बनता है।

1680046 1506930003
माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि वह अपने उत्पादों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए आगे बढ़ाएगी। यह ऐसा पॉइंट है जिसका जिक्र अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई ने भी किया है।

सुंदर पिचाई ने 2019 में अल्फाबेट के सीईओ के तौर पर यह पद संभाला था उनका कहना है कि अल्फाबेट को पिछले 2 बरस से एक अलग आर्थिक वास्तविकता का सामना करना है जो इसमें लोगों को बड़ी तादाद में भर्ती किया गया है।

Advertisement

उन्होंने बताया कि वह अमल की पूरी जिम्मेदारी लेते हैं। सुंदर पिचाई ने बताया कि वह गूगल यूज़र्स डेवलपर और कारोबार के लिए मुकम्मल तौर पर एक नए अनुभव की तैयारी कर रही है और वह है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस है।

Advertisement