Connect with us

Saudi Arab

मक्का के 30 मोहल्लों को आधुनिक बनाने का काम से तेज़ी से चालू,भारत में ऐसा मोहल्ला बनना न जाने कब होगा मुमकिन

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 27T122713.597

सऊदी अरब में मक्का मुकर्रमा और मीना, मुस्ज़दलफा, अरफ़ात, रॉयल कमीशन के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन इंजीनियर सालेह al-rashid के द्वारा बताया गया है

कि कमीशन मक्का के एक्ज़ीक्यूटिव चेयरमैन इंजीनियर ने कहा कमीशन 30 से ज्यादा मोहल्लों पर काम कर रहे हैं और उन्हें आधुनिक बनाने की कोशिश में जुटा हुआ है।

Advertisement

उन्होंने यह भी बताया कि नए मोहल्लों को अपनी खास पहचान दी जाएगी। यह मस्जिद अल हराम की दूसरी सऊदी विस्तारीकरण मक्का के पारंपरिक निर्माण और मक्का के पहाड़ों और घाटियों के शक्ल सूरत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

उन्होंने बताया कि रॉयल कमीशन के द्वारा विभिन्न योजनाओं को शुरू किया गया है उनमें से सर्कुलर रोड हैं चौथा सर्कुलर रोड ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया है।

पहला सर्कुलर रोड आने वाले रमजान से पहले ट्रैफिक के लिए खोल दिया जाएगा इसके अलावा मक्का में मसारी योजना भी लागू की जाएगी जो अपनी तरह की पहली एक अलग ही योजना होगी।

Advertisement

इसके अलावा पासपोर्ट विभाग के डायरेक्टर जनरल सुलेमान अल यहया के द्वारा बताया गया है कि रूट 2 मक्का इनीशिएटिव के कई देशों में लागू करने की इच्छा ज़ाहिर की है।

दी गई सुविधाओं की समीक्षा की गई है औरत संबंधित शोध रिपोर्ट के आधार पर फैसले किए जाएंगे।

Advertisement