Connect with us

Saudi Arab

माशाल्लाह, पहले वाली सँख्या इस साल पहुँचेगी हज के फ़र्ज़ को अदा करने

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 27T130356.705

सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक अल अरबिया के द्वारा बताया गया है इस साल 20,00000 से ज्यादा लोग हज के फ़र्ज़ को अदा कर सकेंगे।

अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बैठाइ गयी है जिसके दौरान सऊदी अरब के द्वारा हज करने वाले जायरीन की सेहत औऱ सुरक्षा के लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं।

Advertisement

इस साल हज पूरी गुंजाइश के मुताबिक किया जाने वाला है। जितनी तादाद में को,रो,ना वा,य,र,स के पहले हज करने वाले यात्री आया करते थे उतनी ही तादाद में आएंगे।ezgif.com gif maker 2023 01 27T130505.787

तौफीक ने बताया इस साल ब्रिटेन से 41 हजार से ज्यादा लोग हज के फ़र्ज़ को अदा कर सकने का मौका हासिल कर सकेंगे।

इसके अलावा हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस साल ब्रिटेन अमेरिका वाशिंगटन विजा होल्डर यात्री डायरेक्ट सऊदी अरब पहुंच सकते देश में आने पर ऑनलाइन उमरा वीज़ा जारी कराया जा सकता है।

 

Advertisement

ब्रिटेन के ऐसे नागरिकों को नुस्ख पोर्टल, स्थानीय एजेंट या उमरा यात्रा पैकेज के जरिए बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।

सऊदी मंत्रालय का कहना है कि खाड़ी देश में रहने वाले ब्रिटेन के नागरिक देश में पहुंचकर ऑनलाइन उमरा वीजा हासिल कर सकते हैं।

अगर देश में उनका कोई रिश्तेदार रहता हो तो वह भी उन्हें उमरा के लिए लेकर जा सकता है निजी विजिट वीजा या दूतावास के जरिए वीजा लेकर भी देश में आ सकते हैं।

Advertisement