सऊदी अरब के हज और उमरा मंत्री तौफीक अल अरबिया के द्वारा बताया गया है इस साल 20,00000 से ज्यादा लोग हज के फ़र्ज़ को अदा कर सकेंगे।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस बैठाइ गयी है जिसके दौरान सऊदी अरब के द्वारा हज करने वाले जायरीन की सेहत औऱ सुरक्षा के लिए बहुत सारे कदम उठाए गए हैं।
इस साल हज पूरी गुंजाइश के मुताबिक किया जाने वाला है। जितनी तादाद में को,रो,ना वा,य,र,स के पहले हज करने वाले यात्री आया करते थे उतनी ही तादाद में आएंगे।
तौफीक ने बताया इस साल ब्रिटेन से 41 हजार से ज्यादा लोग हज के फ़र्ज़ को अदा कर सकने का मौका हासिल कर सकेंगे।
इसके अलावा हज और उमरा मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि इस साल ब्रिटेन अमेरिका वाशिंगटन विजा होल्डर यात्री डायरेक्ट सऊदी अरब पहुंच सकते देश में आने पर ऑनलाइन उमरा वीज़ा जारी कराया जा सकता है।
ब्रिटेन के ऐसे नागरिकों को नुस्ख पोर्टल, स्थानीय एजेंट या उमरा यात्रा पैकेज के जरिए बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है।
सऊदी मंत्रालय का कहना है कि खाड़ी देश में रहने वाले ब्रिटेन के नागरिक देश में पहुंचकर ऑनलाइन उमरा वीजा हासिल कर सकते हैं।
अगर देश में उनका कोई रिश्तेदार रहता हो तो वह भी उन्हें उमरा के लिए लेकर जा सकता है निजी विजिट वीजा या दूतावास के जरिए वीजा लेकर भी देश में आ सकते हैं।