Connect with us

World

पहला हज काफ़िला 24 मई को पहुंचेगा मक्का ,हज करने वाले लोगों की उड़ान के शेड्यूल को जारी कर दिया गया

1681516 218248607

इंडोनेशिया अधिकारी के द्वारा एक बयान देते हुए बताया गया है कि इस साल हज करने वालों का पहला काफिला 24 मई को सऊदी अरब पहुंच जाएगा।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि हज करने वाले लोगों की उड़ान के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है।

Advertisement

अधिकारियों के द्वारा सूचना जारी करते हुए यह भी बताया गया है कि हज करने वाले लोगों का पहला काफिला मदीना मुनव्वरा के हवाई अड्डे पर उतरने वाला है जबकि हाजियों का दूसरा काफिला 8 जून को रवाना किया जाएगा।

उन्होंने यह भी बताया कि हज को अदा करने के बाद इंडोनेशिया के हज करने वाले लोगों को वापस लाने वाली पहली उड़ान 4 जुलाई को निर्धारित कर दी गई है।

इंडोनेशिया के अधिकारियों के द्वारा अपने बयान में बताया गया कि वर्तमान वर्ष इंडोनेशिया के करीब दो लाख 21 हजार हज करने वाले लोगों को हज का फर्ज अदा करने का मौका मिल सकेगा।

Advertisement