World
पहला हज काफ़िला 24 मई को पहुंचेगा मक्का ,हज करने वाले लोगों की उड़ान के शेड्यूल को जारी कर दिया गया
इंडोनेशिया अधिकारी के द्वारा एक बयान देते हुए बताया गया है कि इस साल हज करने वालों का पहला काफिला 24 मई को सऊदी अरब पहुंच जाएगा।
सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक इंडोनेशिया के अधिकारियों के द्वारा बताया गया है कि हज करने वाले लोगों की उड़ान के शेड्यूल को जारी कर दिया गया है।
अधिकारियों के द्वारा सूचना जारी करते हुए यह भी बताया गया है कि हज करने वाले लोगों का पहला काफिला मदीना मुनव्वरा के हवाई अड्डे पर उतरने वाला है जबकि हाजियों का दूसरा काफिला 8 जून को रवाना किया जाएगा।
उन्होंने यह भी बताया कि हज को अदा करने के बाद इंडोनेशिया के हज करने वाले लोगों को वापस लाने वाली पहली उड़ान 4 जुलाई को निर्धारित कर दी गई है।
इंडोनेशिया के अधिकारियों के द्वारा अपने बयान में बताया गया कि वर्तमान वर्ष इंडोनेशिया के करीब दो लाख 21 हजार हज करने वाले लोगों को हज का फर्ज अदा करने का मौका मिल सकेगा।
You may like
-
ईरान: अगर हिजाब उतारा तो सरकार कमजोर हो जाएगी
-
सऊदी अरब में कम्पनी के मालिक किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से अधिक काम नही करा सकते है
-
नताकात एडवांस कार्यक्रम का ऐलान, निकली 3 लाख 40 हज़ार नई नौकरियां
-
सऊदी डिजाइन फेस्टिवल पहुंचा वैश्विक स्तर पर, इसे और आगे बढ़ाने की योजना
-
मिस्र प्राचीन विश्वविद्यालय: कुरान के अपमान पर डच और स्वीडन के उत्पादों का करें बायकॉट
-
अंतरिक्ष में रोजा की पाबंदी किस तरह करेंगे अमीरात के मुस्लिम अंतरिक्ष यात्री