Connect with us

Saudi Arab

सऊदी अरब में इन देशों से घरेलू महिला कर्मचारी लाने क़ी कम फीस हुई निर्धारित, अधिक राशी लेने पर होगा जुर्माना

observerbd.com 1668798094

के जन शक्ति मंत्रालय और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा भर्ती एजेंसी और कंपनी से कहा गया है कि श्रीलंका से जनशक्ति आयात की फीस को निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं लिया जा सकता है।

आजिल अखबार की खबरों के मुताबिक जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा श्रीलंका से घरेलू कर्मचारियों को लाने की अधिकतम फीस 15,000 रियाल निर्धारित कर दी गई है

Advertisement

और इसमें वैल्यू ऐडेड टैक्स को शामिल नहीं किया गया है। जनशक्ति मंत्रालय रिक्रूटिंग मार्केट की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठा रही है।images 2 800 Ethiopian Domestic Workers expected to Arrive in Saudi Arabia 705248490 min 1

बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया से घरेलू कर्मचारियों को लाने की अधिकतम फीस निर्धारित की जा चुकी है।

 

सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय व सामाजिक मामलो के मंत्रालय के द्वारा सितंबर 2022 के दौरान रिक्रूटिंग कंपनियों और एजेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था

Advertisement

कि युगांडा से 9,500, थाईलैंड से 10,000 केन्या से 10,870, बांग्लादेश से 13,000, फिलिपिंस 17,288 रियाल से ज्यादा आयात फीस हासिल ना की जाए।

1683856 917580272
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रिक्रूटिंग कंपनियों के द्वारा बताया गया है कि इंडोनेशिया से रिक्रूटिंग लागत 19,987 रियाल है। इसमें वैल्यू ऐडेड टैक्स शामिल नहीं किया गया है।

रिक्रूटिंग कंपनियों का कहना है कि जो लोग इंडोनेशिया से कर्मचारियों को बुलवाना चाहते हैं, एक बार मे पूरी रकम अदा करने के बजाय महीने के 1750 रियाल का भुगतान करें।

Advertisement