के जन शक्ति मंत्रालय और ग्रामीण मामलों के मंत्रालय के द्वारा भर्ती एजेंसी और कंपनी से कहा गया है कि श्रीलंका से जनशक्ति आयात की फीस को निर्धारित सीमा से ज्यादा नहीं लिया जा सकता है।
आजिल अखबार की खबरों के मुताबिक जन शक्ति मंत्रालय के द्वारा श्रीलंका से घरेलू कर्मचारियों को लाने की अधिकतम फीस 15,000 रियाल निर्धारित कर दी गई है
और इसमें वैल्यू ऐडेड टैक्स को शामिल नहीं किया गया है। जनशक्ति मंत्रालय रिक्रूटिंग मार्केट की कीमतों को कंट्रोल करने के लिए यह कदम उठा रही है।
बता दें कि इससे पहले इंडोनेशिया से घरेलू कर्मचारियों को लाने की अधिकतम फीस निर्धारित की जा चुकी है।
सऊदी अरब के जन शक्ति मंत्रालय व सामाजिक मामलो के मंत्रालय के द्वारा सितंबर 2022 के दौरान रिक्रूटिंग कंपनियों और एजेंसी पर प्रतिबंध लगा दिया गया था
कि युगांडा से 9,500, थाईलैंड से 10,000 केन्या से 10,870, बांग्लादेश से 13,000, फिलिपिंस 17,288 रियाल से ज्यादा आयात फीस हासिल ना की जाए।
आजिल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक रिक्रूटिंग कंपनियों के द्वारा बताया गया है कि इंडोनेशिया से रिक्रूटिंग लागत 19,987 रियाल है। इसमें वैल्यू ऐडेड टैक्स शामिल नहीं किया गया है।
रिक्रूटिंग कंपनियों का कहना है कि जो लोग इंडोनेशिया से कर्मचारियों को बुलवाना चाहते हैं, एक बार मे पूरी रकम अदा करने के बजाय महीने के 1750 रियाल का भुगतान करें।