सऊदी अरब में जद्दा शहर में साल 2022 के दौरान स्टूडियो अपार्टमेंट का सालाना औसत किराया 21,000 रियाल से ज्यादा बताया जा रहा है।
सऊदी अरब के अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक जद्दा में 1 साल के दौरान करीब दो लाख 89 हज़ार 400 स्टूडियो अपार्टमेंट किराए पर दिए गए हैं।
ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत ही एजार पोर्टल पर किराया इंडेक्स के मुताबिक सऊदी अरब के अल शाति मोहल्ले में स्टूडियो अपार्टमेंट किराया सबसे ज्यादा हो चुका है। यहां पर स्टूडियो अपार्टमेंट का किराया 35,000 से शुरू होता है जो कि लगभग 1 लाख 10,000 रियाल तक जाता है।
यहाँ भारी कीमत होने के बावजूद अनगिनत स्टूडियो अपार्टमेंट किराए पर दिए जा रहे हैं। अल लूलू इस संबंध में दूसरे नंबर पर है। यहां पर स्टूडियो अपार्टमेंट का किराया 18,000 से शुरू होता है जो कि 94,000 रियाल तक जाता है।
इसके बाद जो सबसे नीचे नम्बर पर आता है वह है अल रहमा मोहल्ला यहां पर स्टूडियो अपार्टमेंट का किराया सबसे कम रहा है। महज़ 6,000 से यहाँ के अपार्टमेंट का किराया शुरू हो जाता है और 17,000 तक ही सीमित रहता है।
इसके बाद जिस मोहल्ले का नम्बर इसके ऊपर आता है वह अल अमारियां मोहल्ला का नंबर है जहां पर 12 से 17000 रियाल तक किराया दर्ज किया गया है।