सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी के द्वारा इस्लामी आर्ट “बीनाले” में मक्का और मदीना के करीब दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी की गई है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस्लामी आर्ट बिनाले 23 जनवरी से लेकर 23 अप्रैल 2023 तक जारी रहने वाला है।
इसको “अव्वल बैत” यानी कि पहला घर के शीर्षक के साथ शुरू किया गया है। इसका मकसद इस्लामी इतिहास की दुर्लभ तस्वीरों को लेकर अरब की इस्लामी संस्कृति को बढ़ावा देना है।
सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी के द्वारा मक्का हॉल में दुर्लभ तस्वीरों के चयन को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। यह मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा कि वह बेहद दुर्लभ तस्वीरें हैं
जिनको 1880 के दौरान मेजर जनरल मोहम्मद सादिक पाशा के द्वारा उनके कैमरे से सबसे पहले ली गई थी
सऊदी की किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी के द्वारा सादिक पाशा की लाइब्रेरी के चुनाव को आरक्षित किया गया है।
इस चयन में मोहम्मद सादिक की चार अनमोल किताबों को भी शामिल किया गया है।

किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी में करीब 8,110 तस्वीरों को इकट्ठा करके शामिल किया गया है। बता दें कि इन तस्वीरों को दुनिया भर की सबसे महत्वपूर्ण तस्वीरों का रिकॉर्ड माना जा रहा है।