Connect with us

Saudi Arab

143 साल पुरानी दुनिया की सबसे महत्वपूर्ण तस्वीरें आई सामने, मक्का और मदीना में लगी प्रदर्शनी, पहली बार देखेंगे लोग

Facebook Ad 1200x628 px 2023 01 31T113600.551

सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी के द्वारा इस्लामी आर्ट “बीनाले” में मक्का और मदीना के करीब    दुर्लभ तस्वीरों की प्रदर्शनी की गई है।

सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस्लामी आर्ट बिनाले 23 जनवरी से लेकर 23 अप्रैल 2023 तक जारी रहने वाला है।

Advertisement

24 qur 3

इसको “अव्वल बैत” यानी कि पहला घर के शीर्षक के साथ शुरू किया गया है। इसका मकसद इस्लामी इतिहास की दुर्लभ तस्वीरों को लेकर अरब की इस्लामी संस्कृति को बढ़ावा देना है।

1683986 1571978236

सऊदी अरब में किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी के द्वारा मक्का हॉल में दुर्लभ तस्वीरों के चयन को बेहद खूबसूरती के साथ सजाया गया है। यह मक्का मुकर्रमा और मदीना मुनव्वरा कि वह बेहद दुर्लभ तस्वीरें हैं

24 qur 5

जिनको 1880 के दौरान मेजर जनरल मोहम्मद सादिक पाशा के द्वारा उनके कैमरे से सबसे पहले ली गई थी

Advertisement

सऊदी की किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी के द्वारा सादिक पाशा की लाइब्रेरी के चुनाव को आरक्षित किया गया है।

इस चयन में मोहम्मद सादिक की चार अनमोल किताबों को भी शामिल किया गया है।

24 qur 4
किंग अब्दुल अजीज पब्लिक लाइब्रेरी में करीब 8,110 तस्वीरों को इकट्ठा करके शामिल किया गया है। बता दें कि इन तस्वीरों को दुनिया भर की सबसे महत्वपूर्ण तस्वीरों का रिकॉर्ड माना जा रहा है।

Advertisement