सऊदी अरब के किंग सलमान सहायता केंद्र के द्वारा यमन के अल मोहरा क्षेत्र में बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों को 50 मकान भेँट स्वरूप दिया जा रहा है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक यमन के विभिन्न क्षेत्रों में बेघर लोगों को और बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों की समस्या को देखते हुए औपलर उनकी तकलीफ को कम करने के लिए सऊदी की तरफ से चलाई जाने व मानवीय सहायता और हमदर्दी के आधार पर प्रदान की जाने वाली योजना का हिस्सा है।

किंग सलमान सहायता केंद्र की तरफ से पिछले दिन रविवार को यमन के क्षेत्र में खाने-पीने की सामग्री में के तौर पर 28 टन फूड पैकेज भी बांटे गए हैं जिससे 616 लोगों को फायदा पहुंचाया गया है।
किंग सलमान सहायता केंद्र के 2022 के योजनाओं के तहत दी जाने वाली 20,000 टन भोज्य पदार्थ यमन के क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों को उपलब्ध कराई जा रही है। यह सहायता 1 लाख 92000 फूड पैकेज पर आधारित है।
इसके अलावा के के एस रिलीफ़ के द्वारा अफगानिस्तान के शहर काबिल के बाद खाने-पीने की सामग्री के 390 पार्सल बाटे गए हैं। जिससे करीब 2,340 लोगों को फायदा पहुंचाया गया है।
दूसरी तरफ लेबनान में किंग सलमान सहायता केंद्र की तरफ से खासतौर से योजना के तहत सीरिया और फिलिस्तीन के शरणार्थियों में सर्दियों के मौसम के कपड़े बाटने का सिलसिला जारी रहा है।
इससे पहले किंग सलमान सहायता केंद्र की तरफ से सीरिया और फिलिस्तीन के लोगों में 1932 के ऐसे फायदा उठाने वाले लोग मंजूर किए गए दुकानों से सामग्री और जरूरी सामान सर्दियों के मौसम के कपड़े ले सकते हैं।