यमन की राजधानी सनआ में एक भयानक घटना सामने आई है जिसने कि पूरे इलाके में सनसनी फै’ला कर रख दी है। दरअसल यमन से संबंध रखने वाले एक व्यक्ति ने अपने 5 साल की बेटी को ब’म के साथ उड़ा दिया।
अखबार 24 की रिपोर्ट के मुताबिक इस द’र्दनाक हा’दसे का विवरण बयान करते हुए बताया गया कि मुनीरा अल हेदाद नाम की एक महिला अपने भाई के साथ अपने पूर्व पति के घर अपने बच्चों को लेने के लिए पहुंची थी।
अदालत के द्वारा बच्चों की कस्टडी मां को देने के लिए फैसला किया जा चुका था कि बच्चों की परवरिश की असल हकदार माँ ही है ना कि उसका बाप। अदालत के द्वारा किए गए
फैसले के बाद उस पर अमल करने के लिए एक मां अपने बच्चों को लेने अपने पूर्व पति और बच्चों के बाप के घर पहुंची थी उसका पति एक बेरोजगार इंसान था
और हमेशा ही घर पर बैठा रहता था जब मां अपने बच्चों को लेने उसके घर गई तो बाप गुस्से से आगबबूला हो गया
उसे यह अपनी बेइज्जती महसूस हुई उसे लगा कि वह बेरोजगार है इस वजह से उसे यह बेइज़्ज़ती झेलनी पड़ रही है।
गुस्से में आकर पिता ने अपने ही बच्चों के ऊपर और उनके साथ अपनी तलाकशुदा पत्नी और बच्चों के मामू पर फ़ेंक दिया जिसकी वजह से उनकी 5 साल की बेटी की मौके पर ही मौ’ त हो गयी थी।
जबकि बच्चों के मामा बुरी तरह से जख्मी हो गए उनका एक 3 साल का बेटा अब्दुल रहमान था जो कि चमत्कारिक तौर पर बिल्कुल साफ बच गया
यमन के सोशल मीडिया पर यह बात जंगल में आग की तरह फैल चुकी है सभी लोग बाप के जुल्म भरे व्यवहार की कड़ी निंदा कर रहे हैं और उसके लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं।