Connect with us

Saudi Arab

सऊदी में स्पेयर पार्ट की दुकानों पर जांच अभियान टैक्स की चोरी कर कर के खूब कमा रहे सऊदी पैसा सरकार ने दिए यह ऑप्शन

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 06T165024.228

सऊदी वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि व्यापार कवर के अपराध को रोकने के लिए स्पेयर पार्ट्स और चश्में का कारोबार करने वाले केंद्र पर देश भर में जांच अभियान को तेज कर दिया गया है।

Category Websize Capitol Hill Vision Shot 1 1000X562 1

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि एक फैक्ट्री से 13 हज़ार नकली सामग्री को ज़ब्त किया गया है। फैक्ट्री व्यापार कवर के दायरे में काम करने वाले कर्मचारी चला रहे थे।

Advertisement

बयान में बताया गया है कि व्यापार कवर में शामिल कर्मचारियों को कानूनी कार्रवाई करने के लिए संबंधित संस्थानों के हवाले कर दिया गया है।

खयाल रहे के व्यापार कवर को रोकने के हवाले से वाणिज्यिक मंत्रालय के द्वारा 17 फरवरी तक की मोहलत दी गई थी।

 

Advertisement

गौरतलब है कि सऊदी सरकार के द्वारा व्यापार कवर को कानून के दायरे में लाने के लिए सऊदी नागरिकों और विदेशी प्रवासियों को मोहलत दी गई थी। गैरकानूनी कारोबार को कानून के दायरे में लाने के लिए कई ऑप्शन दिए गए थे।

1387911 1491970552

व्यापार कवर करने वाले और कराने वाले लोंगो को 5 साल के लिए कैद की सजा और 50 लाख़ का जुर्माना निर्धारित है। कारोबार को कानून के दायरे में लाने के लिए सरकार के द्वारा जो ऑप्शन दिए गए हैं

उसमें एक तो यह कि वाणिज्य संस्थान को सऊदी और विदेशी प्रवासी की भागीदारी में रजिस्टर करा लिया जाए। या फिर व्यापार संस्थान को विदेशी प्रवासी के नाम से रजिस्टर कराया जाए।

Advertisement