सऊदी विदेश मंत्री शहजादा अब्दुल अजीज बिन सऊद सिक्योरिटी फोर्स की चौथे अभ्यास वतन 91 के समापन समारोह शामिल हुए हैं।
सऊदी अरब की सरकारी न्यूज़ एजेंसी s.p.a. की रिपोर्ट के मुताबिक आंतरिक मंत्रालय के सलामती संस्थान ज़कात टैक्स कस्टम ऑथिरिटी और सऊदी रेड क्रीसेंट के द्वारा सिक्योरिटी अभ्यास को कामयाब बनाने में हिस्सा लिया गया है।
आंतरिक सहयोग मंत्री लेफ्टिनेंट जनरल सैयद al-qahtani ने इस खास मौके पर अपने संबोधन में कहा के सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा वतन 91 के शीर्षक के साथ अभ्यास का आयोजन हुआ विभिन्न सरकारी संस्थानों के सहयोग के साथ इसे किया गया है।
अभ्यास के दौरान सभी सिक्योरिटी फोर्स के द्वारा पहली बार फील्ड से सिक्योरिटी फोर्स के हेड क्वार्टर तक सिक्योरिटी स्कीम अभ्यास की गई है समापन समारोह में निशानेबाजी के मुकाबले के नतीजों का ऐलान किया गया है।
स्टेट सिक्योरिटी के दस्ते ने पहले हज और उमरा सेक्युरिटी दस्ते के द्वारा दूसरे और राजदूतों के सलामती के मामलों में खास स्पेशल फोर्स के दस्ते के द्वारा तीसरी पोजीशन हासिल की है।
इस मौके पर सिक्योरिटी फोर्स के प्रयासों के समापन फरजी मुकाबले के जरिए से किया गया है। आखिर में अभ्यास का परिचम पब्लिक ऑर्डर के सिक्योरिटी दस्ते के द्वारा सरहद के सुरक्षाकर्मियों के हवाले किया गया है।