Connect with us

Saudi Arab

यूक्रेन में भूखे प्यासे फंसे विभिन्न देशों के छात्र लगातार मांग रहे सरकार से मदद की गुहार , कुछ देशो ने सुना तो कुछ देशो ने किया अनसुना

1387746 1255449643

यूक्रेन में शिक्षा हासिल करने वाले हजारों की तादाद में अरब नौजवान रूस के हम,  ले के बाद की स्थिति जो उनके लिए डरावने सपने की तरह से निकलते हैं।

 

Advertisement

अपने घर वापसी के लिए यह छात्र अपील कर रहे हैं एस पी ए न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक 10,000 से ज्यादा अरब छात्र यूक्रेन की यूनिवर्सिटी में शिक्षा हासिल कर रहे हैं। अक्सर ऐसे लोग भी शामिल हैं जो अपने देश में स्थिति के कारण यूक्रेन में रहने को मजबूर हैं।

ukrain studentss
अपने देश में वापसी के लिए ठोस कदम उठाने में नाकाम रहने पर बहुत से लोगों ने अपनी सरकार पर आलोचना करते हुए विभिन्न स्थानों पर मौजूद तहखाने या मेट्रो स्टेशन पर पनाह ले कर रखी है। खयाल रहे कि अरब लोगों ने सुरक्षित शिविर की तलाश में यूक्रेन के हमसाया देश पोलैंड या रोम में प्रवेश करने की कोशिश भी की है।

इराक के 1 छात्र अली मोहम्मद ने पश्चिमी शहर चिरन्यूटिस से टेलीफोन पर बताया कि हमने युद्ध से बचने के लिए अपना देश छोड़ दिया था लेकिन अब यूक्रेन में भी वैसे ही हालात पैदा हो चुके हैं।

pti02 25 2022 000200b 1645809528
इराक के छात्रों का कहना है कि रूस ने जब से यूक्रेन पर हमला किया है वह राजधानी के कीव में इराक के दूतावास में एक दर्जन टेलीफोन रोजाना के आधार पर कर चुके हैं
लेकिन कोई संपर्क स्थापित नहीं हो पा रहा है।

capture 0 sharq awsat

यहां पर कई देशों से संबंध रखने वाले छात्र मौजूद है जो कि यूक्रेन की खराब स्थिति से गुजर रहे है और किसी भी हालत में वह इस देश से निकलकर अपने वतन वापस लौटना चाहते हैं।

Advertisement