सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि देश के विभिन्न इलाकों में व्यापार कवर के हवाले से जांच अभियान कराए जा रहे हैं।
मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि यह दी गयी मोहलत के खत्म होने के बाद अभियान के दौरे तेज़ कर दिए गए हैं।
जांच अभियान के दौरान गाड़ियों और एलुमिनियम वर्कशॉप में व्यापार कवर के विभिन्न मामले को रिकॉर्ड पर लाया जाएगा।
बयान में वाणिज्यिक मंत्रालय के द्वारा यह भी बताया गया है कि सऊदी नागरिकों के नाम से गाड़ियों और एलुमिनियम के वर्कशॉप को चलाने वाले विदेशी प्रवासी और उन का सहयोग करने वाले सऊदी नागरिकों को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित संस्थान के हवाले कर दिया गया है।
वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि अल खर्ज में खनिज पदार्थ निकालने वाले एक बड़ी कंपनी के द्वारा मोहलत से फायदा उठाकर अपने कारोबार को कानून के मुताबिक करा लिया गया है।
मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कंपनी की सालाना आमदनी 38 मिलियन रियाल से भी ज़्यादा है। उसने दी हुई मोहलत से फायदा उठाया और खुद को गैर कानूनी कार्रवाई के संगीन अपराध से बचा लिया है।
अब इस कंपनी के खिलाफ व्यापार कवर के कानून का उल्लंघन किए जाने पर लगाए जाने वाले जुर्माने लागू नहीं होंगे।