Connect with us

Saudi Arab

फर्जी तरीको से गाड़ी और एलुमिनियम की वर्कशॉप को चलाने वाले विदेशी प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई हुई तेज़ ,

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 07T144615.744

सऊदी अरब के वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि देश के विभिन्न इलाकों में व्यापार कवर के हवाले से जांच अभियान कराए जा रहे हैं।

 

Advertisement

मंत्रालय के द्वारा ट्विटर पर जारी किए गए बयान में बताया गया है कि यह दी गयी मोहलत के खत्म होने के बाद अभियान के दौरे तेज़ कर दिए गए हैं।

automotive 700x525 1

जांच अभियान के दौरान गाड़ियों और एलुमिनियम वर्कशॉप में व्यापार कवर के विभिन्न मामले को रिकॉर्ड पर लाया जाएगा।

Screenshot 24

बयान में वाणिज्यिक मंत्रालय के द्वारा यह भी बताया गया है कि सऊदी नागरिकों के नाम से गाड़ियों और एलुमिनियम के वर्कशॉप को चलाने वाले विदेशी प्रवासी और उन का सहयोग करने वाले सऊदी नागरिकों को कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित संस्थान के हवाले कर दिया गया है।

Advertisement

 

वाणिज्य मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि अल खर्ज में खनिज पदार्थ निकालने वाले एक बड़ी कंपनी के द्वारा मोहलत से फायदा उठाकर अपने कारोबार को कानून के मुताबिक करा लिया गया है।

1389011 2023458496

मंत्रालय के द्वारा बताया गया है कि कंपनी की सालाना आमदनी 38 मिलियन रियाल से भी ज़्यादा है। उसने दी हुई मोहलत से फायदा उठाया और खुद को गैर कानूनी कार्रवाई के संगीन अपराध से बचा लिया है।

Advertisement

 

अब इस कंपनी के खिलाफ व्यापार कवर के कानून का उल्लंघन किए जाने पर लगाए जाने वाले जुर्माने लागू नहीं होंगे।

Advertisement