Connect with us

Saudi Arab

सऊदी किंग ने कहा शुक्रिया ,मुस्लिम महिला ने अपने बेटे के का,तिल को माफ़ी के लिए की गुज़ारिश

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 07T175255.941

हरम शरीफ के कस्टोडियन किंग सलमान बिन अब्दुल अजीज और क्राउन प्रिंस रक्षा मंत्री शहज़ादा मोहम्मद बिन सलमान असीर इलाके में अपने बेटे के काति,ल को माफ करने वाले सऊदी महिला का शुक्रिया अदा किया है।

सऊदी अरब की सबक वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक बताया जा रहा है कि यह बात असीर इलाके के गवर्नर शहज़ादा तुर्की बिन तलाल के द्वारा पीड़ित के वकील और परिवार के साथ मुलाकात के दौरान कही गई है।

Advertisement

 

सऊदी नेतृत्व के द्वारा बताया गया है कि बेटे के काति,ल को महज़ खुदा की रजा के लिए माफ करने के जज्बे को हम सलाम करते हैं और इसे बेहद सम्मानित नज़र से देखते हैं।

25dc khashoggi

असीर इलाके में गवर्नर शहज़ादा तुर्की बिन तलाल के कार्यालय में होने वाली मुलाकात के दौरान क,त्ल होने वाले लड़के के परिवार के वकील मोहम्मद जमाल अल राजा और परिवार के लोगों की मौजूदगी में माफी नाम को लिखित तौर पर किया गया है ताकि आगे चलकर किसी भी प्रकार की कोई परेशानी है ना पेश आए।

Advertisement

1389281 495572801

असीर के गवर्नर ने कहा कि क,त्ल होने वाले लड़के के परिवार के लोगों ने बहुत बड़ा दिल रखा है और बहुत ही बड़ी मिसाल भी पेश कि हैं जिसके आधार पर इस्लाम की रोशन तालीम दिखाई पड़ती हैं।

ख्याल रहे के अल राजा परिवार के व्यक्ति को एक नौजवान लड़के जिस पर की क,त्ल होने वाले लड़के के जिस पर क,त्ल होने वाले लड़के की मां ने उसे अपनी पनाह में ले लिया और बेटे की मौ,त की वजह बनने वाले का,तिल को मा,रने से मना कर दिया था।

Advertisement