Connect with us

Saudi Arab

विज़न 2030 के तहत पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में मुस्लिम महिलाओं को मिला बढ़ावा

Facebook Ad 1200x628 px 2022 03 07T180018.994

पैट्रोलियम इंजीनियरिंग में सऊदी महिलाओं को अपनी शौक और जुस्तजू को बढ़ाने औऱ आने वाली नस्लों को इस फील्ड में सशक्त और काबिल बनाने में प्रोत्साहित किया जा रहा है।

 

Advertisement

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब दुनिया का सबसे बड़ा तेल निकालने वाला और निर्यात करने वाला है अरब के 2 मिलियन वर्ग किलोमीटर पर आधारित पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों के दूसरे सबसे बड़े संगठन का सदस्य है।

aramco female saudi employees

सांख्यिकी के जनरल अथॉरिटी के मुताबिक केवल 2021 की चौथी तिमाही के दौरान सऊदी अरब में तेल से संबंधित गतिविधियों में 10.8 की बढ़ोतरी देखी गई है।

सऊदी पैट्रोलियम इंजीनियर 26 साल की रीम ने बताया कि मेरे अभिभावक यहां पर तेल के उद्योग से जुड़े हुए हैं और मैंने बचपन से ही तेल के कुएं से संबंधित कहानियां सुन रखी थी।

Advertisement

2004576 1163042254 arab news

सबसे अहम यह बात है कि 1930 के दशक में वाणिज्यिक मामले से पहले काबिल अमल तेल के कुएं नंबर 7 की खोज के बारे में जिसे खुशहाली का कुँवा कहा जाता है और उसने देश को खुशहाल देश में परिवर्तित कर दिया।

1389571 414347618

रीम ने 2018 में यूनिवर्सिटी आफ न्यू साउथ वेल्स से पैट्रोलियम इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की और सऊदी अरामको के साथ अपने कैरियर की शुरूआत की सऊदी इंजीनियर ने बताया

कि प्राइमरी एजुकेशन के दौरान उनका मैथ और साइंस के साथ खास लगव रहा है जिसकी वजह से इंजीनियरिंग का क्षेत्र का उनके कैरियर का कारण बना है।

Advertisement