Connect with us

Iran

इराक में चीनी तेल कम्पनी के ऊपर गोले दा ग कर किए गए घा तक हमले

1329266 1894360762

दक्षिणी इराक में एक चीनी तेल सर्विस की कंपनी के अहाते को रॉके ट और गो लियों के साथ निशाना बना दिया गया है।

 

Advertisement

हालांकि खबर मिली है कि इसकी वजह से कोई भी जान को खतरा या फिर माल का नुकसान नहीं हो पाया है। अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक मंगलवार की सुबह दक्षिणी इराक के प्रांत ज़ीकार में स्थित चीनी तेल कंपनी पर हमला कर दिया गया है।

 

ज़ीकार प्रांत के सेक्युरिटी अधिकारी के द्वारा बताया गया है कि हमले की जांच पड़ताल के गरज़ से 6 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। जी कार में स्थित सरकारी तेल कंपनी के प्रवक्ता करीम अल जिंदिल ने बताया कि चीनी कंपनी ज़िपीक जो कि नासीरिया के उत्तर में अल ग्राफ क्षेत्र में काम करती है रॉके ट और गो लियों के साथ निशाना बना दिया गया है।

Advertisement

 

एक औऱ सिक्योरिटी अधिकारी द्वारा बताया गया है कि रॉ केट फू टने में नाकाम हो गया है। हालांकि कंपनी के हाथ में किसी भी प्रकार का नुकसान नहीं हो पाया है। केवल आसपास मौजूद ट्रेलर में गो ली चलने की वजह से सुराख हुआ है। वट दें कि अल ग्राफ़ ऑयल फील्ड में कुआं खोदने की जिम्मेदारी चीनी कंपनी की है।

Advertisement