Connect with us

Iran

जो बाइडेन के द्वारा इराक़ में अमेरिकी यु’द्ध मिशन के खा’त्मे के किया गया ऐलान

1181426 1728669747

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका के द्वारा इस साल के आखिर तक इराक से अपना ल”ड़ाकू मिशन ख’त्म कर देगा लेकिन बगदाद के साथ द’हशतग’र्दी से निपटने पर अपना सहयोग जारी रखेगा।

 

Advertisement

अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन व्हाइट हाउस में इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़मी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने खास बातचीत की थी।

इस दौरान बाइडेन ने उनसे कहा कि इराक में अमेरिकी भूमिका इराक की फोर्स की अच्छे से ट्रेनिंग कराना होगा

875926 1647168897

ताकि आईएसआईएस के साथ निपटा जा सके। जिन्होंने पिछले हफ्ते बगदाद की एक मुख्य मार्केट में धमा’का कर दिया था जिसकी वजह से 30 लोगों की मौ’त हो गई थी।

Advertisement

जो बिडेन और अल काज़मी ने पहले ओवल हाऊस में मुलाकात की थी और यह उनकी अमेरिका और इराक के बीच स्ट्रैटेजिक चर्चा को लेकर पहली मुलाकात थी।

बाइडेन ने कहा कि हमारा इराक में किरदार ट्रेनिंग को जारी रखना, सहयोग देना और मदद करना इसके अलावा आईएसआईएस से निपटना होगा।

इराक और अमेरिका के द्वारा अप्रैल में सहमति जाहिर की गई थी कि अमेरिकी फौज का किरदार ट्रेनिंग और सलाहकार के तौर पर मिशन तक जारी रहेगा और उनकी फ़ौज लड़ाई में हिस्सा नहीं लेगी।

हालांकि दोनों ही तरफ से भूमिका के हस्तांतरण के लिए कोई भी शेड्यूल तैयार नहीं किया गया था।

Advertisement