अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने हाल ही में ऐलान करते हुए कहा कि अमेरिका के द्वारा इस साल के आखिर तक इराक से अपना ल”ड़ाकू मिशन ख’त्म कर देगा लेकिन बगदाद के साथ द’हशतग’र्दी से निपटने पर अपना सहयोग जारी रखेगा।
अरब न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार के दिन व्हाइट हाउस में इराक के प्रधानमंत्री मुस्तफा अल काज़मी के साथ अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन ने खास बातचीत की थी।
इस दौरान बाइडेन ने उनसे कहा कि इराक में अमेरिकी भूमिका इराक की फोर्स की अच्छे से ट्रेनिंग कराना होगा
ताकि आईएसआईएस के साथ निपटा जा सके। जिन्होंने पिछले हफ्ते बगदाद की एक मुख्य मार्केट में धमा’का कर दिया था जिसकी वजह से 30 लोगों की मौ’त हो गई थी।
जो बिडेन और अल काज़मी ने पहले ओवल हाऊस में मुलाकात की थी और यह उनकी अमेरिका और इराक के बीच स्ट्रैटेजिक चर्चा को लेकर पहली मुलाकात थी।
बाइडेन ने कहा कि हमारा इराक में किरदार ट्रेनिंग को जारी रखना, सहयोग देना और मदद करना इसके अलावा आईएसआईएस से निपटना होगा।
इराक और अमेरिका के द्वारा अप्रैल में सहमति जाहिर की गई थी कि अमेरिकी फौज का किरदार ट्रेनिंग और सलाहकार के तौर पर मिशन तक जारी रहेगा और उनकी फ़ौज लड़ाई में हिस्सा नहीं लेगी।
हालांकि दोनों ही तरफ से भूमिका के हस्तांतरण के लिए कोई भी शेड्यूल तैयार नहीं किया गया था।