ह्यूमन राइट्स वॉच के द्वारा ईरान की सरकार की तरफ से खुजिस्तान प्रांत में प्रदर्शन करने वालों के ऊपर ईरान की सरकार से ब’गावत की कड़ी निंदा की गई है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एमनेस्टी इंटरनेशनल और फ़ॉर ह्यूमन राइट्स मिशेल बैचलेट ने भी पिछले हफ्ते इसकी निंदा की थी।
ह्यूमन राइट्स वॉच की तरफ से कहा गया है कि सरकार की ओर से बगावत की करवाई के नतीजे में 9 लोगों की मौ’त हो चुकी है।
जिनमें की एक छोटा सा बच्चा भी शामिल था जबकि सैकड़ों की तादाद में लोगों को गि’रफ्तार भी कर लिया गया है।
ह्युमन राइट्स वॉच की तरफ से इस बात पर संदेह जताया गया है कि मरने वालों की तादाद और गि’रफ्तार होने वाले लोगों की तादाद इससे कहीं ज़्यादा भी हो सकती है।
आपको याद दिला दें कि 15 जुलाई को पानी ना मिलने की वजह से खुजिस्तान में एक बड़े पैमाने पर टकराव शुरू हो गया था
जिसको प्रांत के अरब कमेटी के द्वारा आगे बढ़ाया गया था और सरकार की असावधानी भेदभाव का जमकर वि’रोध जताया गया था।
दूसरे प्रान्त से संबंध रखने वाले ईरान के लोगों ने भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए इसमें शामिल हुए थे। ईरान की सरकार के द्वारा प्रदर्शनकारियों को क’त्ल करने के लिए दं’गाई होने का इल्जाम लगाया गया था।