Connect with us

Iran

प्रदर्शनकारियों पर ईरान की सरकार के ज़ुल्म की ह्युमन राइट्स वॉच ने की कड़ी निंदा

1185371 1818743890

ह्यूमन राइट्स वॉच के द्वारा ईरान की सरकार की तरफ से खुजिस्तान प्रांत में प्रदर्शन करने वालों के ऊपर ईरान की सरकार से ब’गावत की कड़ी निंदा की गई है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक एमनेस्टी इंटरनेशनल और फ़ॉर ह्यूमन राइट्स मिशेल बैचलेट ने भी पिछले हफ्ते इसकी निंदा की थी।

Advertisement

ह्यूमन राइट्स वॉच की तरफ से कहा गया है कि सरकार की ओर से बगावत की करवाई के नतीजे में 9 लोगों की मौ’त हो चुकी है।

201901wr iran human rights

जिनमें की एक छोटा सा बच्चा भी शामिल था जबकि सैकड़ों की तादाद में लोगों को गि’रफ्तार भी कर लिया गया है।

ह्युमन राइट्स वॉच की तरफ से इस बात पर संदेह जताया गया है कि मरने वालों की तादाद और गि’रफ्तार होने वाले लोगों की तादाद इससे कहीं ज़्यादा भी हो सकती है।

Advertisement

1173306 1288546197
आपको याद दिला दें कि 15 जुलाई को पानी ना मिलने की वजह से खुजिस्तान में एक बड़े पैमाने पर टकराव शुरू हो गया था

जिसको प्रांत के अरब कमेटी के द्वारा आगे बढ़ाया गया था और सरकार की असावधानी भेदभाव का जमकर वि’रोध जताया गया था।

दूसरे प्रान्त से संबंध रखने वाले ईरान के लोगों ने भी अपनी एकजुटता दिखाते हुए इसमें शामिल हुए थे। ईरान की सरकार के द्वारा प्रदर्शनकारियों को क’त्ल करने के लिए दं’गाई होने का इल्जाम लगाया गया था।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *