ईरान की एक अदालत के द्वारा देश के सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नर जिनका नाम वली उल्ला सैफ है, को करन्सी सिस्टम उल्लंघन करने पर पूरे 10 साल के लिए जेल की सजा सुना दी है।
सऊदी अरब की तस्वीर सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपिए की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की अदालत के प्रवक्ता जबीउल्ला खुदयान के द्वारा सरकारी टीवी चैनल के साथ बात करते हुए बताया गया कि करन्सी सिस्टम का उल्लंघन करने के अलावा पूर्व गवर्नर का विदेशी करेंसी तस्करी में भी पूरा हाथ है।
जबीउल्लाह द्वारा इस बारे में बताया गया कि वली उल्लाह सैफ के डिप्टी अहमद राघची को भी ऐसे ही इल्जाम में 8 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। इस केस में शामिल अन्य आठ लोगों को भी कैद की सजा सुनाई गई है इनमें से हर एक को अपील करने का अधिकार दिया गया है।

ईरान के पूर्व सदर हसन रूहानी के दौर में वलीउल्लाह सैफ 2018 तक ईरान के केंद्रीय बैंक के 5 साल तक गवर्नर रहे हैं जबकि अहमद अरागजी 2017 से लेकर 2018 तक उनके डिप्टी के तौर पर काम करते रहे हैं।
सरकारी टीवी चैनल के द्वारा बताया गया है कि पूर्व गवर्नर 2016 में भी करेंसी मार्केट के उल्लंघनों में शामिल रहे हैं जबकि यह वह एक वक्त था जब ईरान की करेंसी को बड़ी विदेशी मुद्रा के मुकाबले में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सरकारी टीवी चैनल के द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने इस दौरान गैर कानूनी तौर पर करीब 160 मिलीयन डॉलर और 20 मिलीयन यूरो मार्केट में प्रवेश कराया था।