Connect with us

Iran

ईरान के केंद्रीय बैंक के पूर्व गवर्नर को घोटाले के आरोप में हुई पूरे 10 साल की जेल

Facebook Ad 1200x628 px 2021 11 07T173214.307

ईरान की एक अदालत के द्वारा देश के सेंट्रल बैंक के पूर्व गवर्नर जिनका नाम वली उल्ला सैफ है, को करन्सी सिस्टम उल्लंघन करने पर पूरे 10 साल के लिए जेल की सजा सुना दी है।

a 150

सऊदी अरब की तस्वीर सरकारी न्यूज़ एजेंसी एसपिए की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान की अदालत के प्रवक्ता जबीउल्ला खुदयान के द्वारा सरकारी टीवी चैनल के साथ बात करते हुए बताया गया कि करन्सी सिस्टम का उल्लंघन करने के अलावा पूर्व गवर्नर का विदेशी करेंसी तस्करी में भी पूरा हाथ है।

Advertisement

 

जबीउल्लाह द्वारा इस बारे में बताया गया कि वली उल्लाह सैफ के डिप्टी अहमद राघची को भी ऐसे ही इल्जाम में 8 साल के लिए जेल की सजा सुनाई गई थी। इस केस में शामिल अन्य आठ लोगों को भी कैद की सजा सुनाई गई है इनमें से हर एक को अपील करने का अधिकार दिया गया है।

1258721 724280117
ईरान के पूर्व सदर हसन रूहानी के दौर में वलीउल्लाह सैफ 2018 तक ईरान के केंद्रीय बैंक के 5 साल तक गवर्नर रहे हैं जबकि अहमद अरागजी 2017 से लेकर 2018 तक उनके डिप्टी के तौर पर काम करते रहे हैं।

 

Advertisement

सरकारी टीवी चैनल के द्वारा बताया गया है कि पूर्व गवर्नर 2016 में भी करेंसी मार्केट के उल्लंघनों में शामिल रहे हैं जबकि यह वह एक वक्त था जब ईरान की करेंसी को बड़ी विदेशी मुद्रा के मुकाबले में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। सरकारी टीवी चैनल के द्वारा बताया गया कि आरोपियों ने इस दौरान गैर कानूनी तौर पर करीब 160 मिलीयन डॉलर और 20 मिलीयन यूरो मार्केट में प्रवेश कराया था।

Advertisement