Connect with us

Iran

ईरान ने पूरी दुनिया के सामने इस खास चीज़ को लेकर कर दिया बड़ा दावा कहा भारत क्या कोई नहीं आँख उठा पायेगा

ezgif.com gif maker 94

इस वक़्त खबरें आ रहीं हैं कि ईरान ने हाल ही में एक नया दावा कर दिया है, ईरान ने दावा करते हुए कहा है कि वह यूरेनियम को 90% शुद्ध संवर्द्धन करने की क्षमता रखता है जो कि न्यूक्लि’यर हथि’   यार के लिए बहुत जरूरी होता है।

अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति हसन रूहानी के द्वारा बुधवार को कैबिनेट मीटिंग रखी गई थी इस मीटिंग के दौरान कहा गया है

Advertisement

कि ईरान के एटमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन 20% और 60% तक यूरेनियम के समृद्ध कर सकते है और अगर हमारे रिएक्टर को इसकी जरूरत हुई तो यह यूरेनियम को 90% शुद्ध संवर्धन बना सकते हैं।

106844736 8e08eb30 9c8d 4aa1 83c6 808417da6fcd

ईरान के निवर्तमान राष्ट्रपति हैं जो कि आने वाले महीने में अपना ओहदा छोड़ देंगे के द्वारा सन 2015 में किए गए परमाणु अनुबंध के मुद्दे पर बात करने में नाकामयाब रहे हैं। सत्ता के अन्दर कट्टर धार्मिक तत्वों को दोषी ठहराया गया है।

HEUraniumC scaled

हसन रूहानी ने कहा कि उन्होंने इस सरकार से अनुबंध तक पहुंचने का मौका छीन लिया गया है।

Advertisement

1280px Gas centrifuge cascade e1567625930479

 

औऱ हमे इस बात का बेहद अफसोस है कि हम सबको इससे वंचित होना पड़ा है।

1171031 248079132

 

Advertisement

परमाणु अनुबंध सन 2018 में उस वक्त खत्म कर दिया गया था जबकि अमेरिका इस से बाहर निकल गया था

और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के द्वारा ईरान पर दोबारा से प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसने अर्थव्यवस्था अपंग बना दिया था।

Advertisement