इस वक़्त खबरें आ रहीं हैं कि ईरान ने हाल ही में एक नया दावा कर दिया है, ईरान ने दावा करते हुए कहा है कि वह यूरेनियम को 90% शुद्ध संवर्द्धन करने की क्षमता रखता है जो कि न्यूक्लि’यर हथि’ यार के लिए बहुत जरूरी होता है।
अरब न्यूज़ की रिपोर्ट के मुताबिक राष्ट्रपति हसन रूहानी के द्वारा बुधवार को कैबिनेट मीटिंग रखी गई थी इस मीटिंग के दौरान कहा गया है
कि ईरान के एटमिक एनर्जी ऑर्गेनाइजेशन 20% और 60% तक यूरेनियम के समृद्ध कर सकते है और अगर हमारे रिएक्टर को इसकी जरूरत हुई तो यह यूरेनियम को 90% शुद्ध संवर्धन बना सकते हैं।
ईरान के निवर्तमान राष्ट्रपति हैं जो कि आने वाले महीने में अपना ओहदा छोड़ देंगे के द्वारा सन 2015 में किए गए परमाणु अनुबंध के मुद्दे पर बात करने में नाकामयाब रहे हैं। सत्ता के अन्दर कट्टर धार्मिक तत्वों को दोषी ठहराया गया है।
हसन रूहानी ने कहा कि उन्होंने इस सरकार से अनुबंध तक पहुंचने का मौका छीन लिया गया है।
औऱ हमे इस बात का बेहद अफसोस है कि हम सबको इससे वंचित होना पड़ा है।
परमाणु अनुबंध सन 2018 में उस वक्त खत्म कर दिया गया था जबकि अमेरिका इस से बाहर निकल गया था
और राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रम्प के द्वारा ईरान पर दोबारा से प्रतिबंध लगा दिया गया था जिसने अर्थव्यवस्था अपंग बना दिया था।