ऑयल टैंकर पर ड्रोन के ज़रिए से ह’म’ला करने के बाद अब इजरायल के रक्षा मंत्री द्वारा यह धमकी दी जा रही है
अब उनका इरादा ईरान देश पर ह’म’ला करने का है और इसके लिए वह बिल्कुल तैयार हैं।
अमेरिका की न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट में रक्षा मंत्री ने यह बयान ऐसे वक्त में दिया है
जबकि इसराइल संयुक्त राष्ट्र से इस बात की डिमांड कर रहा है कि वह ईरान के खिलाफ कार्यवाही करें।
ब्रिटेन और अमेरिका के द्वारा भी ह’म’ले की जिम्मेदारी ईरान पर लगा दी गयी है
लेकिन इनमें से किसी भी देश के द्वारा दावे के विपरीत कोई भी खुफिया जानकारी या फिर सबूत नहीं दिया गया है
वहीं दूसरी तरफ ईरान के द्वारा इस हमले में शामिल होने की बात से बिल्कुल ही इंकार कर दिया है।
व्हाय नॉट न्यूज़ वेबसाइट के मुताबिक इजरायल के रक्षा मंत्री का एक सवाल के जवाब में यह कहना था
कि हम अब एक ऐसे मोड़ पर आ चुके हैं जहां हमें ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई करना जरूरी हो चुका है दुनिया भर के लोगों को ईरान के खिलाफ अब कार्रवाई शुरू कर देनी चाहिए।
वहीं ईरान के द्वारा भी अभी तक इजरायल के रक्षा मंत्री के विवादित बयान पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं जताई गई है।
हालांकि बुधवार के दिन संयुक्त राष्ट्र की सिक्योरिटी काउंसिल को लिखे गए एक खत में कहा गया था
कि इसराइल मध्य पूर्व और इससे बाहर पिछले 7 दशकों से शांति को भंग करता आ रहा है।