Connect with us

Israel

“नफ़्तली बैनेट: ईरान से पाबन्दियाँ हटी तो वह इस्राइल को बहुत नुकसान पहुँचाएगा”

ezgif.com gif maker 2021 12 29T112130.139

ईरान के साथ 2015 के पर माणु अ’

नुबन्ध की बहाली के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्टली बैनेट के द्वारा अमेरिका के नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर के साथ मुलाकात की।

Advertisement

 

F210912OF03

 

फ्रान्स की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट जैक सैलविन मंगलवार को इस्राइल पहुंचने और उन्हींने राष्ट्रपति आइज़क हेज़रोग के साथ मुलाकात की थी।

 

राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इज़राइली राष्ट्रपति के द्वारा वियना में ईरान के साथ बातचीत की आड़ लेकर ईरान के पर माणु हथि’यार बनाने की बात पर चिन्ता जताई गई है।

Advertisement

 

इस्राइल के प्रधानमंत्री के द्वारा इस बातचीत को रोकने की अपील करते हुए ईरान के ऊपर न्यूक्लि’यर ब्लैकमेल करने का इल्जाम लगाया गया है।

ezgif.com gif maker 2021 12 29T112100.174

इस सम्बंध में आगे कहा गया है कि ईरान को इस पाबन्दी से हटाने से हासिल होने वाली रकम से इसराइल को नुकसान पहुंचाने के लिए हथि’यार बनाया जाएगा।

Advertisement

 

अमेरिका के नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर का दौरा होने से पहले अमेरिका प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी के द्वारा बताया गया था कि ईरान एजेन्डे में लिस्ट में सबसे ऊपर है। जैक विल्सन के फिलिस्तीन के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ खास मुलाकात की गयी थी।

1324356 1572247276

ईरान के साथ बातचीत का सिलसिला नवम्बर में शुरू किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन के द्वारा इस बात से खबरदार किया गया था की शायद साल 2015 की डील को बहाल करने में बहुत अधिक समय भी लग जाए।

Advertisement