ईरान के साथ 2015 के पर माणु अ’
नुबन्ध की बहाली के लिए इस्राइल के प्रधानमंत्री नफ्टली बैनेट के द्वारा अमेरिका के नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर के साथ मुलाकात की।
फ्रान्स की न्यूज़ एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट जैक सैलविन मंगलवार को इस्राइल पहुंचने और उन्हींने राष्ट्रपति आइज़क हेज़रोग के साथ मुलाकात की थी।
राष्ट्रपति कार्यालय के मुताबिक इज़राइली राष्ट्रपति के द्वारा वियना में ईरान के साथ बातचीत की आड़ लेकर ईरान के पर माणु हथि’यार बनाने की बात पर चिन्ता जताई गई है।
इस्राइल के प्रधानमंत्री के द्वारा इस बातचीत को रोकने की अपील करते हुए ईरान के ऊपर न्यूक्लि’यर ब्लैकमेल करने का इल्जाम लगाया गया है।
इस सम्बंध में आगे कहा गया है कि ईरान को इस पाबन्दी से हटाने से हासिल होने वाली रकम से इसराइल को नुकसान पहुंचाने के लिए हथि’यार बनाया जाएगा।
अमेरिका के नेशनल सेक्युरिटी एडवाइजर का दौरा होने से पहले अमेरिका प्रशासन के एक सीनियर अधिकारी के द्वारा बताया गया था कि ईरान एजेन्डे में लिस्ट में सबसे ऊपर है। जैक विल्सन के फिलिस्तीन के अध्यक्ष महमूद अब्बास के साथ खास मुलाकात की गयी थी।
ईरान के साथ बातचीत का सिलसिला नवम्बर में शुरू किया गया था। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बिडेन के प्रशासन के द्वारा इस बात से खबरदार किया गया था की शायद साल 2015 की डील को बहाल करने में बहुत अधिक समय भी लग जाए।