इसराइल की जेलों में कैद 5 फिलिस्तीनी की रिहाई की मांग ज़ोरो से की जा रही है। जिन्होंने इसराइल के कानून के खिलाफ पिछले कई हफ्तों से भूख हड़ताल जारी रखी है।
सऊदी अरब की न्यूज़ एजेंसी एसोसिएट प्रेस के मुताबिक इन पांच में से एक कैदी 120 दिनों से भूख हड़ताल पर है। जिसकी हालत बेहद नाजुक बताई जा रही है इसराइल के मुताबिक प्रशासन हिरासत की पॉलिसी इसलिए जरूरी है ताकि मालूमात को बाहर लाए बगैर संबंधित लोगों को कैद में रखा जा सके जबकि फिलिस्तीन और मानव अधिकार संगठन के ख्याल में इसराइल पॉलिसी की वजह से इन कैदियों को अपना कानूनी अधिकार इस्तेमाल करने से वंचित रखा जा रहा है।
हिरासत प्रशासन की पॉलिसी इसराइल सरकार को अधिकार देती है कि संबंधित लोगों को महीनों से लेकर कई सालों तक बगैर किसी सबूत के हिरासत में रखा जा सकता है।
पांच राज्यों के साथ एकजुटता और हिरासत प्रशासन की पॉलिसी के खिलाफ पश्चिमी किनारे और गजा में कई दिनों से फिलिस्तीनी प्रदर्शन कर रहे हैं।
वर्तमान कुछ सालों से फिलिस्तीन के कैदी हिरासत प्रशासन की पॉलिसी और जेल में बेहद बुरे हालात के खिलाफ कई बार भूख हड़ताल कर चुके हैं हालांकि इस बार स्थिति काफी देर हो चुकी है 35 फिलिस्तीनी कैदियों ने भूख हड़ताल जारी रखी है जिनकी उम्र करीब 28 से 45 साल के बीच में है। 6वा कैदी ने 113 दिनों के बाद गुरुवार को भूख हड़ताल खत्म कर दी थी जब उन्हें यह खबर सुनाई गई थी कि वह 3 महीने में आजाद हो जाएगा।