अरब लीग के द्वारा अमेन्सटी इंटरनेशनल की इस रिपोर्ट का स्वागत किया गया है जिसमें इसराइल के अधिकारियों से डिमांड की गई थी कि वह फिलिस्तीन के खिलाफ की जाने वाली नस्ल परस्ती के लिए जवाबदेही करें।
अरब न्यूज़ में प्रकाशित होने वाले खबरों के मुताबिक बताया गया है कि इसराइली किस तरह से फिलिस्तीन की जनता के खिलाफ ज़बरदस्ती के सिसटम को लागू कर रहा है।
978 पन्नों पर आधारित रिपोर्ट 4 सालों के अवधि में तैयार की गई।अरब लीग के असिस्टेंट सेक्रेटरी जनरल सर्जन डॉक्टर अल क्वमि के द्वारा रिपोर्ट पेश करते हुए कहा गया है कि यह रिपोर्ट एक अंतरराष्ट्रीय कानूनी दस्तावेज को पेश करते हैं।
इस संबंध में आगे बताया गया कि यह रिपोर्ट बेहद नाजुक वक्त पर सामने आई है जो इंसानियत के खिलाफ अपराध जिनका की फिलिस्तीन को निशाना बनाया जा रहा है पिछले साल के मुकाबले में इस साल उनकी तादाद खतरनाक खतरनाक हद तक आगे बढ़ चुकी है।
यह बात उन्होंने पिछले साल से फिलिस्तीन की जनता के खिलाफ इसराइली अधिकारियों की तरफ से किए जाने वाले उल्लंघनों के हवाले से आयोजित किए गए प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताई थी।
इजरायल के फिलिस्तीन के खिलाफ शीर्षक पर आधारित इस रिपोर्ट में बताया गया है कि इसराइल फिलिस्तीन की जनता के खिलाफ ज़ोर ज़बरदस्ती के सिस्टम को लागू करने की कोशिश कर रहा है।