Connect with us

Israel

एक 86 साल की महिला को इसराइल में मिला मिस होलोकास्ट सर्वाइवर का ताज

Facebook Ad 1200x628 px 2021 12 08T123445.870

खबर मिली है कि इजरायल में एक 86 साल की महिला को मिस होलोकास्ट सर्वाइवल का ताज पहनाया गया है और उन्हें सम्मानित किया गया है।

87756092

एसोसिएटेड प्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक सेलिना स्टिनफील्ड उस वक्त बच्ची थी और अपने माता-पिता के साथ रोम में थी और अपनी आंखों से लूटपाट और हत्याओं को देख चुकी है।

Advertisement

Untitled 13 1

रिपोर्ट में बताया गया है कि इस इवेंट समारोह और इवेंट का समापन एक स्थानीय संगठन की तरफ से किया गया है। जिसका मकसद होलोकास्ट में बच जाने वाले लोगों की कम होती हुई तादाद को सामने लाना है और इसमें समारोह के पहलुओं को निकालना था। इस मुकाबले में 80 और 90 साल की उम्र की महिलाओं ने हिस्सा लिया है। मुकाबले में हिस्सा लेने वाली महिलाओं को प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट हेयर ड्रेसर और स्टाइलिश प्रदान किए गए थे जिन्होंने मुकाबला के शुरू होने से पहले उन सभी महिलाओं का अच्छी तरह से बनाव सिंगार किया था।

ezgif.com gif maker 2021 12 08T122940.297

देश के जाने-माने सेलिब्रिटी जिनमें मिस इस्राइल नोवा कोचबा को भी शामिल किया गया था। जिन के द्वारा जज के फर्ज को अंजाम दिया गया था।

उन्होंने सेलिना स्टिनफील्ड को सबसे ज्यादा नंबर दिए गए। जिसके बाद तालियों की गूंज के साथ उनको स्टेज पर बुलाया गया था और बेहद सम्मान के साथ उनको ताज पहनाया गया।

Advertisement

 

मुकाबले का समापन करने वाले संगठन का कहना है कि 3 सेलिना 1948 में इसराइल में ट्रांसफर हुई थी। वह यहीं पर पली-बढ़ी थी और शादी की उनके तीन बच्चे हैं। जबकि उनके 7 पोते पोतिया और 21 पर पोते पोते हैं। वह बताती हैं कि मेरे पास शब्द नहीं है कि जिस से मैं अपनी खुशी को बयान कर सकूं मैं इस विशेष दिन पर बहुत ही जाता हूं हर्षित महसूस कर रही हूं।

Advertisement
Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *