Connect with us

UAE

यूएई और इजरायल की सरकारी एयरलाइन ने आपसी फायदे के लिए किया ऐसा समझौता

1156826 1991237877

यूनाइटेड अरब अमीरात और इसराइल के सरकारी एयरलाइन के द्वारा कोर्डशेयर अनुबंध का ऐलान कर दिया गया है

दोनों ही देशों के बीच आपसी संबंध में कड़वाहट को दूर करते हुए गहराई की निशानी देखी जा रही है।

Advertisement

इस्राइल के विदेश मंत्री यायर लैपिड ने इस हफ्ते खाड़ी में इस्राएल के पहले दूतावास के उद्घाटन के मौके के लिए

यूनाइटेड अरब अमीरात का खासतौर से दौरा किया था और इस दौरे के बाद कोर्डशेयर अनुबंध को करने का ऐलान कर दिया गया है।

 

Advertisement

सरकारी न्यूज एजेंसी एसपीए की रिपोर्ट के मुताबिक इस्राएल और एयरलाइन के द्वारा बयान जारी करते हुए कहा गया है

कि उन्होंने अपने आपसी कोर्डशेयर नेटवर्क और अपने अधिक यात्रा करने वाले लोगों के लिए आपसी वफादारी का समझौता कर लिया है।

 

Advertisement

उनके द्वारा बयान में कहा गया कि था की यह अनुबंध पिछले साल दोनों देशों के बीच अब्राहम अनुबंध तय हो जाने के बाद इस्राइल और यूएई के बीच ज्ञापन के निष्कर्ष के रूप में था।

एयरलाइंस के कोर्डशेयर अनुबंध के तहत 18 जुलाई से अबू धाबी और तिल अवीव के मध्य हफ्ते के दौरान करीब 2 बार चलने वाली इतिहाद सेवाओं के टैक्स इसराइल के एयरलाइंस एल आल की बिक्री की जाएगी।

Advertisement