Connect with us

UAE

UAE ने शुरू की Online कॉउंसिल सुविधा अब घर बैठे ही एक क्लिक वीजा पासपोर्ट और नौकरी

Facebook Ad 1200x628 px 2021 07 01T180738.209

दुबई में सेवाओं को देने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को जारी किया गया है।

 

Advertisement

काउंसिल जनरल अहमद अमजद अली के द्वारा बुधवार के दिन मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया है।

लांच किए गए नए एप्लीकेशन के ज़रिए से संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले पाकिस्तान के लोगों को सभी काउंसलर और वेलफेयर सेवाओ दस्तावेजों के सत्यापन, पासपोर्ट और पहचान पत्र, वीजा आवेदन, कानूनी परामर्श, निकायों के हस्तांतरण, बाकी सभी कल्याणकारी सेवाओं तक पहुंच दी जाएगी।

screenshot 76
एप्लीकेशन के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तानी काउंसलर जनरल अहमद अमजद अली का कहना था कि मोबाइल एप्लीकेशन को डिजाइन करते हुए इसके इस्तेमाल में सभी तरह की सुविधा को देखते हुए फैसले लिए गए हैं।

1156121 478477105

एप्लीकेशन के ज़रिए कॉउंसलर सेवाओं के लिए समय लेने, जरूरत के हिसाब से दस्तावेज और फीस की जानकारी के लिए, खुद वाणिज्य दूतावास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।whatsapp image 2021 06 30 at 9.18.36 pm

कॉउंसिल जनरल के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के अन्य हिस्सों में बहुत सारे पाकिस्तानी रह रहे हैं इस सुविधा के जरिए से वह अपने निवास स्थान पर रहते हुए सभी तरह की सुविधाएं से फायदा हासिल कर सकेंगे।

Advertisement