दुबई में सेवाओं को देने के लिए मोबाइल एप्लीकेशन को जारी किया गया है।
काउंसिल जनरल अहमद अमजद अली के द्वारा बुधवार के दिन मोबाइल एप्लीकेशन का उद्घाटन किया गया है।
लांच किए गए नए एप्लीकेशन के ज़रिए से संयुक्त अरब अमीरात में रहने वाले पाकिस्तान के लोगों को सभी काउंसलर और वेलफेयर सेवाओ दस्तावेजों के सत्यापन, पासपोर्ट और पहचान पत्र, वीजा आवेदन, कानूनी परामर्श, निकायों के हस्तांतरण, बाकी सभी कल्याणकारी सेवाओं तक पहुंच दी जाएगी।
एप्लीकेशन के उद्घाटन के मौके पर पाकिस्तानी काउंसलर जनरल अहमद अमजद अली का कहना था कि मोबाइल एप्लीकेशन को डिजाइन करते हुए इसके इस्तेमाल में सभी तरह की सुविधा को देखते हुए फैसले लिए गए हैं।
एप्लीकेशन के ज़रिए कॉउंसलर सेवाओं के लिए समय लेने, जरूरत के हिसाब से दस्तावेज और फीस की जानकारी के लिए, खुद वाणिज्य दूतावास आने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
कॉउंसिल जनरल के मुताबिक यूनाइटेड अरब अमीरात के अन्य हिस्सों में बहुत सारे पाकिस्तानी रह रहे हैं इस सुविधा के जरिए से वह अपने निवास स्थान पर रहते हुए सभी तरह की सुविधाएं से फायदा हासिल कर सकेंगे।